जलवायु परिवर्तन का असरः रूस में गांव पर पोलर भालुओं का कब्जा, घरों में कैद हुए लोग

Edited By Updated: 07 Dec, 2019 01:14 PM

polar bears crowd russian village in search for food

जलवायु परिवर्तन की वजह से आर्कटिक में बड़े स्तर पर बर्फ पिघलने कारण अलग-अलग उम्र के शावकों के साथ करीब 56 ध्रुवीय भालू बर्फीले क्षेत्र से गांव में घुस आए हैं...

मॉस्कोः जलवायु परिवर्तन की वजह से आर्कटिक में बड़े स्तर पर बर्फ पिघलने कारण अलग-अलग उम्र के शावकों के साथ करीब 56 ध्रुवीय भालू बर्फीले क्षेत्र से गांव में घुस आए हैं। इन भूखे शिकारी भालुओं की वजह से गांव के करीब 700 लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। इसकी वजह से सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। यह दूसरी बार है कि इस गांव के लोगों ने अपने दरवाजे पर ध्रुवीय भालुओं का सामना किया है।

PunjabKesari

रूस के टेलीविजन चैनलों में फिलहाल इन भालुओं का आतंक चर्चा का मुद्दा बना है। हाल ही में सोशल मीडिया में कुछ वीडियो क्लिप वायरल हुई हैं, जिनमें लोगों को इस खूंखार जानवर का सामना करते देखा गया। अधिकारियों ने 600 किलो वजनी और 40 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकने वाले इन भालुओं से लोगों को बचने की सलाह दी है। रूस में इन्हें गोली मारना गैरकानूनी है। इससे पहले साल की शुरुआत में रूस के दूर-दराज के इलाके नोवा जिमिया द्वीप में दर्जनों भूखे पोलर बियर्स घुस आए थे। लिहाजा, लोगों को घरों में बंद रहने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

PunjabKesari

इसे देखते हुए अधिकारियों ने इलाके में इमरजेंसी लगाते हुए विशेषज्ञों की एक टीम लगाई थी जिसने भालुओं को इलाके से बाहर निकाला था। साल 2016 में भी ऐसी ही घटना हुई थी। उस वक्त मौसम की जांच करने वाली टीम रिमोट इलाके ट्रिनॉय में दो हफ्ते तक फंसी रही थी। वैज्ञानिकों ने कहा है कि गर्मियों में जब बर्फ पिघलने लगती है तो ध्रुवीय भालू आबादी वाले इलाकों का रुख करते हैं। उन्‍होंने चेताया है कि साल 1990 के बाद से बर्फ पिघलने के मौसम की अवधि में औसतन 36 दिनों तक बढ़ गई है। अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के ध्रुवीय भालू अनुसंधान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे वन्यजीव जीव विज्ञानी टॉड एटवुड की मानें तो पिछले दशक के मुकाबले अब ध्रुवीय भालू आबादी वाले इलाकों में ज्यादा दिखने लगे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!