पाकिस्तान में इमरान की पार्टी के सदस्य का भीड़ में अपहरण,कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 02:45 PM

pti leader  abducted  from busy road in pakistan

पाकिस्तान के पेशावर में पीटीआई की सोशल मीडिया टीम की सदस्य सनम जावेद का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीटीआई ने इसे कानून और व्यवस्था की गंभीर विफलता बताया। शहर में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर सवाल उठने...

Islamabad: जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सोशल मीडिया टीम की सदस्य सनम जावेद का पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात 10.40 बजे पेशावर के रेड जोन में एक व्यस्त सड़क पर पांच लोगों ने जावेद को कथित तौर पर रोका और जबरन एक वाहन में बैठाकर अपने साथ ले गए।

 

उसने बताया कि सनम की एक सहेली की शिकायत के आधार पर मंगलवार को पूर्वी छावनी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई। हीरा बाबर ने अपनी शिकायत में इसे कानून और व्यवस्था का गंभीर उल्लंघन बताया और कहा कि इस तरह की घटना शहर में कानून प्रवर्तन पर सवाल उठाती है। पीटीआई के सूचना सचिव शेख वकास अकरम ने सोमवार रात दावा किया कि दो वाहनों में सवार होकर आए लोगों ने जावेद की कार को रोका, उन्हें उसके साथियों के सामने वाहन से बाहर खींच लिया और जबरन अपनी कार में बिठाकर फरार हो गए।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!