व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मिले शहबाज शरीफ और असीम मुनीर, जानें दोनों देशों के बीच कौन सी हुई अहम डील

Edited By Updated: 26 Sep, 2025 12:17 PM

shahbaz sharif and asim munir met with donald trump at the white house

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यह शरीफ का पहला व्हाइट हाउस दौरा था। बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे। दोनों देशों ने व्यापार...

इंटरनेशनल डेस्क : गुरुवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यह पाक पीएम शहबाज का व्हाइट हाउस का पहला दौरा था। वह फिलहाल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में हिस्सा लेने आए हैं। शुक्रवार को वे अपने भाषण के जरिए विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। इस मुलाकात में फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी शरीफ के साथ मौजूद थे। उन्हें इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लंच के लिए आमंत्रित किया था। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी इस बैठक में शामिल रहे। गौरतलब है कि शहबाज शरीफ से पहले 2019 में इमरान खान ने व्हाइट हाउस का दौरा किया था।

ट्रंप ने शहबाज को कराया लंबा इंतजार

शहबाज शरीफ न्यूयॉर्क से वाशिंगटन एक संक्षिप्त दौरे पर पहुंचे थे। उनकी व्हाइट हाउस में एंट्री दोपहर 4:52 बजे हुई, जहां वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप कई एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर दस्तखत कर रहे थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शहबाज शरीफ और असीम मुनीर के व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'हमारे पास शानदार लीडर आ रहे हैं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल। फील्ड मार्शल बहुत ही बेहतरीन शख्स हैं और प्रधानमंत्री भी। वे दोनों आ रहे हैं और शायद अभी यहां पहुंच भी चुके हों।' हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरीफ और मुनीर उस समय बगल के कमरे में ही मौजूद थे, लेकिन ट्रंप ने उन्हें ओवल ऑफिस में मिलने के लिए इंतजार कराया। शहबाज शरीफ शाम 6:18 बजे व्हाइट हाउस से रवाना हुए थे।

मंगलवार को भी हुई थी ट्रंप से मुलाकात

इससे पहले मंगलवार को न्यूयॉर्क में UNGA सत्र के दौरान शहबाज शरीफ और ट्रंप की मुलाकात हुई थी। उस बहुपक्षीय बैठक में ट्रंप ने अरब देशों और अन्य देशों के नेताओं जैसे मिस्र, इंडोनेशिया, कतर, सऊदी अरब और तुर्की के नेताओं से चर्चा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने कई बार यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने UNGA में विश्व नेताओं को संबोधित करते हुए भी यही दावा दोहराया। पाकिस्तान ने इस साल ट्रंप को 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है, ताकि हाल के भारत-पाकिस्तान संकट के दौरान उनके निर्णायक कूटनीतिक हस्तक्षेप और नेतृत्व को सम्मानित किया जा सके।

पाकिस्तान-अमेरिका के बीच नई व्यापार डील

इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता भी हुआ। समझौते के अनुसार, पाकिस्तानी आयात पर 19 फीसदी टैरिफ लागू होगा। इसके साथ ही अमेरिका पाकिस्तान के तेल भंडार के विकास में मदद करेगा। आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच कुल व्यापार 10.1 बिलियन डॉलर रहा, जो 2023 की तुलना में 6.3 प्रतिशत अधिक है।

  • अमेरिका से पाकिस्तान को निर्यात: 2.1 बिलियन डॉलर (2023 से 3.3% ज्यादा)
  • पाकिस्तान से अमेरिका को आयात: 5.1 बिलियन डॉलर (2023 से 4.8% ज्यादा)
  • अमेरिका का पाकिस्तान के साथ व्यापार घाटा: 3 बिलियन डॉलर (2023 से 5.9% ज्यादा)

विशेषज्ञों का मानना है कि इस व्यापार समझौते से दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों को मजबूती मिलेगी और भविष्य में निवेश व व्यापारिक अवसर बढ़ेंगे।

 


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!