ये हैं पाकिस्तान के 'अंबानी', बेटी की शादी में पानी की तरह बहाया पैसा, ​दान की 123 करोड़ की दौलत​

Edited By Updated: 29 Aug, 2023 01:17 PM

shahid khan richest businessman of pakistan know about her daughter shanna khan

वैसे तो पाकिस्तान कंगाली के लिए जाना जाता है। वहां की आवाम बढ़ती महंगाई के चलते परेशान है। गाड़ी में तेल डलवाना भी उनको मुश्किल हो गया क्योंकि कीमत प्रति लीटर 270 के पार जा चुकी है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि वहां हर नागरिक महंगाई की मार खा रहा है। कुछ...

इंटरनेशनल डैस्क : वैसे तो पाकिस्तान कंगाली के लिए जाना जाता है। वहां की आवाम बढ़ती महंगाई के चलते परेशान है। गाड़ी में तेल डलवाना भी उनको मुश्किल हो गया क्योंकि कीमत प्रति लीटर 270 के पार जा चुकी है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि वहां हर नागरिक महंगाई की मार खा रहा है। कुछ लोग दौलत-शौहरत के लिए भी जाने जाते हैं। आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पाकिस्तान का 'अंबानी' कहा जाता है।

PunjabKesari

कौन है पाकिस्तान का अंबानी'?

पाकिस्तान के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक शाहिद खान हैं। वह अपने लाइफस्टाइक के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका जन्म 18 जुलाई, 1950 को लाहौर में हुआ। शाहिद उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने उस कंपनी को ही खरीद लिया जिसमें वह काम किया करते थे।  उनका कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। कई मीडिया कंपनियों में भी उन्होंने पैसा लगाया हुआ है। स्पोर्ट्स से जुड़े कई वेंचर्स में उन्होंने निवेश किया है। नेशनल फुटबॉल लीग की टीम जैक्सनविले जगुआर, प्रीमियर लीग का फुटबॉल क्लब फुलहम एफसी (Fulham FC) के माल‍िक हैं। साथ ही ऑल एलीट रेसलिंग टीम मौजूद है। वो ऑटो पार्ट्स का कारोबार करते हैं। अगर बात करें उनकी कुल संपत्ति की, तो वह 99598 करोड़ रुपए के मालिक हैं।

PunjabKesari

बेटी की शादी में पानी की तरह बहाया पैसा

शाहिद चर्चा में तो रहते ही हैं, लेकिन उनकी बेटी सोशल मीडिया से काफी दूर रहती हैं, जिनका नाम शन्ना खान है। वह भले ही पाकिस्तान में न रहती हो, लेकिन उनकी जड़े वहां से जुड़ी हैं। शन्ना की जब शादी हुई थी तो उनके पिता ने पानी की तरह पैसा बहाया था। सन्ना का जन्म अमेरिका में हुआ, फिर वो वहीं पढ़ी-बढ़ी और वहीं बस गईं। शाहीद ने अपनी बेटी का हाथ वुल्फ पॉइंट एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक जस्टिन मैककेबे को थमाया। शन्ना खान यूनाइडेट मार्केटिंग कंपनी की को-ओनर हैं। उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया है। कारोबार से ज्यादा वो अपने सोशल वर्क को लेकर चर्चा में रहती हैं।

PunjabKesari

दान की 123 करोड़ की दौलत​

शन्ना जगुआर फाउंडेशन के जर‍िए चैर‍िटी करती हैं। यही वजह है कि उनकी भी अपने पिता की तरह देश और दुन‍िया में अलग पहचान है। वह कमजोर युवाओं और उनके परिवारों का सहारा बनती हैं। शन्ना खान 1650 करोड़ की मालिक हैं। वह दान भी करती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, शन्ना ने यून‍िवर्स‍िटी ऑफ इलिनोइस वेटनरी टीच‍िंग हॉस्‍प‍िटल को इंटीग्रेटेड ऑनकोलॉजी प्रोग्राम शुरू करने के ल‍िए 123 करोड़ का दान द‍िया था।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!