Edited By Anil dev,Updated: 11 Sep, 2020 03:22 PM

न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले को 19 साल हो गए हैं। उस हमले की टीस आज भी वहां के लोगों में जिंदा है। भले ही अब वहां सबकुछ बदल चुका है लेकिन वो भयानक लम्हा लोगों को नहीं भूलता। 11 सितंबर 2001 को संयुक्त राज्य अमरीका पर अल-क़ायदा...
हैदराबाद: न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले को 19 साल हो गए हैं। उस हमले की टीस आज भी वहां के लोगों में जिंदा है। भले ही अब वहां सबकुछ बदल चुका है लेकिन वो भयानक लम्हा लोगों को नहीं भूलता। 11 सितंबर 2001 को संयुक्त राज्य अमरीका पर अल-क़ायदा द्वारा समन्वित आत्मघाती हमलों की श्रृंखला थी। आज 9/11 हमले की बरसी है। साल 2001 में अलकायदा के आतंकियों ने आज ही के दिन अमरीका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर,पेंटागन और पेंसिलवेनिया में एक साथ हमले को अंजाम दिया था। वहीं साल 2011 में अमरीका ने वर्ल्ड ट्रेड सेंट के दोषी खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में एक सीक्रेट मिशन के तहत मार गिराया था।

वहीं लादेन की मौत के बाद खुलासा हुआ था कि वह पोर्न अभिनेत्री से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी का बहुत बड़ा फैन था। इतना ही नहीं लादेन छूप-छूपकर सनी की पोर्न फिल्में भी देखता था। उसके ऐबटाबाद वाले घर पर इतनी तारदाद में एडल्ट फिल्मों के कैसेट और उत्तेजक टेप और दूसरी चीजें मिलीं जिनसे आसानी से एक छोटी दुकान खुल सकती है।

मौत के वक्त भी देख रहा था सनी की फिल्म
लादेन की पोर्न वीडियो को लेकर दीवानगी कुछ ऐसी थी कि मरने से पहले तक वो इसे देखता रहा। दावा तो यहां तक किया जाता है कि जब सील कमांडो उसे मारने पहुंचे तब भी वो पोर्न वीडियो देख रहा था। मरने से पहले वो सनी लियोन का पोर्न वीडियो देख रहा था।
बता दें, कि अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को अमेरिका के स्पेशल 'सील' कमांडोज ने 2 मई, 2011 को पाकिस्तान के एबदाबाद में मार गिराया था। इस दौरान कमांडोज ने लादेन के घर से ढेरों सीक्रेट दस्तावेज भी बरामद किए थे। इनमें पोर्न मूवीज का कलेक्शन भी शामिल था।