साधारण चश्मा और टी-शर्ट पहन मेडल जीते यूसुफ डिकेक की कहानी, जो रातोंरात बने इंटरनेट सेंसेशन!

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 12:33 AM

the story of yusuf who won a medal wearing simple glasses and a t shirt

पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने बेहद सरल और बिना किसी भारी-भरकम गियर के लुक से वायरल हुए तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक एक बार फिर चर्चा में हैं।

इंटरनेशनल डेस्कः पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने बेहद सरल और बिना किसी भारी-भरकम गियर के लुक से वायरल हुए तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक एक बार फिर चर्चा में हैं। ओलंपिक में उन्होंने सिर्फ एक साधारण सफेद टी-शर्ट और चश्मा पहनकर सिल्वर मेडल जीता था। अब 2025 में इस्तांबुल में हुए यूरोपियन चैम्पियनशिप में दिकेच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तुर्की को तीन गोल्ड मेडल दिलाए।

सोशल मीडिया पर उनका विनिंग शॉट वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे आसानी से जर्मनी की जोड़ी क्रिश्चियन राइट्ज़ और पॉल फ्रोलिच को हराते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिकेच ने X (पूर्व Twitter) पर लिखा— “कड़ी 3-दिवसीय प्रतियोगिता के बाद जीता गया ये गोल्ड मेडल खास है।”

सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ – ‘द मैन, द मिथ, द लीजेंड’

वीडियो वायरल होते ही लोग उनकी सादगी और आत्मविश्वास की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि भारी गियर और उपकरण पहनकर खेलने वाले खिलाड़ी भी उनसे हार गए, यह अपने आप में चौंकाने वाला है।

कुछ प्रतिक्रियाएं:

  • “इतना सारा उपकरण पहनकर खेलने के बाद भी एक साधारण चश्मा पहनने वाले खिलाड़ी से हार जाना शर्मनाक है।”

  • “उनकी तैयारी की निरंतरता ही उन्हें लीजेंड बनाती है।”

  • “द मैन, द मिथ, द लीजेंड – अब ‘सेकंड प्लेस’ वाली कहावत इनके कारण बेकार हो गई है।”

  • “यूसुफ डिकेक मेरी सबसे बड़ी प्रेरणाओं में से एक हैं—ये दिखाते हैं कि बेहतरीन गियर न होने पर भी आप टॉप खिलाड़ी बन सकते हैं।”

“शांत दिखता था, लेकिन अंदर तूफान था” – दिकेच

ओलंपिक में अपने वायरल ‘कूल’ पोज के बारे में दिकेच ने कहा: “सबको लगा मैं बहुत शांत था, लेकिन अंदर मेरे तूफान चल रहे थे। मेरा शूटिंग स्टांस खेल की सादगी, ईमानदारी और प्राकृतिकता को दिखाता है, शायद इसलिए इतना वायरल हुआ।”

कौन हैं युसुफ दिकेच?

यूसुफ डिकेक ने 2001 में निशानेबाजी में प्रतिस्पर्धा शुरू की और वह चार बार ओलंपियन रहे हैं तथा 2008 से प्रत्येक ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भाग लेते रहे हैं। डिकेक ने गाज़ी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ फ़िज़िकल ट्रेनिंग एंड एजुकेशन (अंकारा, तुर्की) से पढ़ाई की और सेल्कुक यूनिवर्सिटी (कोन्या, तुर्की) से कोचिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की। उनके शौक़ नृत्य हैं और उनके जीवन परिचय के अनुसार, वे इस सिद्धांत पर चलते हैं कि "सफलता जेब में हाथ डालकर नहीं मिलती।" 

डिकेक क्यों वायरल हुआ?

डिकेक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह ओलंपिक प्रतियोगी टी-शर्ट पहने, एक हाथ जेब में डाले, चश्मा पहने और चेहरे पर गंभीर भाव लिए शूटिंग करते दिख रहे थे। कुछ लोगों ने ऑनलाइन डिकेक की तुलना ओलंपिक में भाग लेने वाले किसी आम आदमी या यहां तक कि एक हिटमैन से भी की थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!