कम नौकरियों के आंकड़े आने पर ट्रंप का बड़ा कदम: BLS कमिश्नर को पद से हटाया, फेड चेयरमैन पर भी हमला

Edited By Updated: 02 Aug, 2025 12:20 AM

trump s big move after low jobs figures bls commissioner removed from post

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (BLS) की कमिश्नर डॉ. एरिका मैकएंटारफर को पद से हटाने का निर्देश दिया, और कुछ ही घंटों में उन्हें हटा भी दिया गया। ट्रंप ने आरोप लगाया कि मैकएंटारफर ने...

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (BLS) की कमिश्नर डॉ. एरिका मैकएंटारफर को पद से हटाने का निर्देश दिया, और कुछ ही घंटों में उन्हें हटा भी दिया गया। ट्रंप ने आरोप लगाया कि मैकएंटारफर ने राजनीतिक फायदे के लिए जॉब्स डेटा में हेरफेर किया और कमला हैरिस को चुनाव जिताने की कोशिश की।

 क्या है मामला?

शुक्रवार को जारी हुए जुलाई 2025 के जॉब डेटा में बताया गया कि अमेरिका में सिर्फ 73,000 नई नौकरियां जुड़ी हैं — यह बाजार की उम्मीदों से कहीं कम है। इसके साथ ही BLS ने पिछले दो महीनों के आंकड़े 258,000 की कटौती के साथ नीचे की ओर संशोधित किए, जिससे तीन महीने का औसत जॉब ग्रोथ केवल 35,000 रह गया।

इस कमजोर रिपोर्ट के तुरंत बाद:

ट्रंप का आरोप: "डेटा फर्जी और राजनीतिक साजिश का हिस्सा"

ट्रंप ने अपने Truth Social पोस्ट में लिखा: "मुझे अभी बताया गया कि हमारे देश के 'Jobs Numbers' एक बाइडन नियुक्त अधिकारी द्वारा जारी किए जा रहे हैं, जो चुनाव से पहले जानबूझकर फर्जी आंकड़े देकर कमला हैरिस की जीत की संभावनाएं बढ़ाना चाहती थीं।"

ट्रंप ने आगे कहा: "मैंने अपनी टीम को तुरंत इस अधिकारी को हटाने के निर्देश दिए हैं। उनकी जगह ज्यादा योग्य और निष्पक्ष व्यक्ति को लाया जाएगा।"

उन्होंने यह भी जोड़ा कि जॉब डेटा में लगातार नकारात्मक संशोधन 2025 की शुरुआत से ही हो रहे हैं, जिससे संदेह और गहरा होता है।

फेडरल रिजर्व पर भी निशाना

ट्रंप ने फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि फेड ने राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले दो बार ब्याज दरें घटाईं, ताकि बाइडन प्रशासन को फायदा हो और कमला हैरिस चुनाव जीत सकें।

उन्होंने तंज कसते हुए लिखा: "जेरोम 'Too Late' पॉवेल को अब रिटायर कर देना चाहिए।"

कौन हैं डॉ. एरिका मैकएंटारफर

  • डॉ. एरिका मैकएंटारफर, जिनका करियर कई प्रशासनों के तहत चला है, को बाइडन सरकार में BLS प्रमुख नियुक्त किया गया था।

  • BLS अमेरिका के लिए रोजगार, उपभोक्ता मूल्य, वेतन और आर्थिक डेटा जुटाने और रिपोर्ट करने वाली अहम एजेंसी है।

  • ट्रंप पहले भी कई बार BLS पर डेटा में गड़बड़ी और विश्वसनीयता की कमी के आरोप लगाते रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!