ट्रंप का 27 साल की प्रेस सचिव से चल रहा अफेयर ! बोले-“उसका चेहरा, उसके होंठ मशीन गन जैसे और…” (Video)

Edited By Updated: 04 Aug, 2025 03:31 PM

trump s creepy karoline leavitt face lips brain

क्या अमेरिका की राजनीति में फिर वही इतिहास दोहराने जा रहा है जो मोनिका लेविंस्की  और बिल क्लिंटन के बीच हुए स्कैंडल से दर्ज हुआ था? इस बार चर्चा में हैं डोनाल्ड ट्रंप और उनकी 27 साल की ...

Washington: क्या अमेरिका की राजनीति में फिर वही इतिहास दोहराने जा रहा है जो मोनिका लेविंस्की  और बिल क्लिंटन के बीच हुए स्कैंडल से दर्ज हुआ था? इस बार चर्चा में हैं डोनाल्ड ट्रंप और उनकी 27 साल की युवा प्रेस सेक्रेटरी करोलाइन लेविट । सोशल मीडिया पर बवाल तब मचा जब ट्रंप ने करोलाइन लेविट की खूबसूरती और अंदाज पर सार्वजनिक मंच से टिप्पणी कर दी -“उसका चेहरा, उसके होंठ... ”। इसके बाद इंटरनेट पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि कहीं व्हाइट हाउस में फिर से मोनिका जैसा स्कैंडल तो नहीं हो रहा?

 

 

PunjabKesari

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से उनकी प्रेस सचिव करोलाइन लेविट की तारीफ पर सवाल हुआ तो उन्होंने बिना झिझक कहा “करोलाइन एक स्टार हैं। उनका चेहरा, उनका दिमाग, उनके होंठ... जिस तरह वो चलती हैं, जैसे कोई मशीन गन हों। उनसे बेहतर प्रेस सचिव किसी को नहीं मिलेगी।” बस फिर क्या था  लोगों ने क्लिंटन-लेविंस्की केस को याद कर लिया। सोशल मीडिया पर हजारों पोस्ट इस बयान पर वायरल हैं। लोग इसे  “गंभीर यौन उत्पीड़न जैसा रवैया” कह रहे हैं।करोलाइन लेविट व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सचिव हैं। उनकी उम्र सिर्फ 27 साल  है और वो ट्रंप के बेहद भरोसेमंद सर्कल में आती हैं। इसी हफ्ते उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप की तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया कि ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने  “औसतन हर महीने एक युद्ध रुकवाया है।” 

PunjabKesari

क्लिंटन-लेविंस्की स्कैंडल  
90 के दशक में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और व्हाइट हाउस इंटर्न मोनिका लेविंस्की  के अफेयर ने अमेरिकी राजनीति को हिला दिया था। तब मोनिका सिर्फ 22 साल की थीं। इस रिश्ते को लेकर बिल क्लिंटन ने पहले झूठ बोला था, लेकिन डीएनए टेस्ट से सच सामने आया और महाभियोग  तक की नौबत आई। लोगों को डर है कि ट्रंप भी कहीं वही गलती ना दोहरा दें क्योंकि ट्रंप पर पहले भी पूर्व पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ संबंध और हश मनी देने के मामले में केस चल चुका है। इस केस में उनके वकील को जेल तक हुई थी। अभी तक करोलाइन लेविट या ट्रंप की ओर से इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन ट्रंप के पुराने इतिहास और बयानबाजी को देखते हुए लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या वाकई व्हाइट हाउस फिर एक सेक्स स्कैंडल की तरफ बढ़ रहा है?

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!