कुछ बड़ा होने वाला ! ट्रम्प के निशाने पर अब यह 3 देश, राष्ट्रपतियों को दी खुली धमकी-“अगली तुम्हारी बारी...अपनी जान बचा लो"

Edited By Updated: 04 Jan, 2026 02:55 PM

trump warned mexico cuba and colombia that their countries could face action

वेनेजुएला में बड़े अमेरिकी सैन्य हमले और राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको, क्यूबा और कोलंबिया को चेतावनी दी है। ट्रम्प ने इन देशों पर नशा-तस्करी और आतंकी नेटवर्क को संरक्षण देने का आरोप लगाया, जिससे पूरे...

International Desk: वेनेजुएला में अमेरिकी सेना द्वारा किए गए बड़े सैन्य हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अगला निशाना मेक्सिको, क्यूबा और कोलंबिया हैं। इन तीनों देशों को सख्त चेतावनी देते हुए ट्रम्प ने साफ शब्दों में कहा कि अगर इन देशों ने नशा-तस्करी और कथित नार्को-आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं किया, तो अगली बारी उनकी ही है और अमेरिका आगे भी कार्रवाई कर सकता है इसलिए इसके राष्ट्रपति अपनी जान बचा लें। ट्रम्प ने संकेत दिया कि अमेरिका क्षेत्र में “बूट्स ऑन द ग्राउंड” यानी जमीनी सैन्य तैनाती से भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला अभियान इस बात का संकेत है कि अमेरिका अपने राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा को लेकर अब किसी तरह की नरमी नहीं बरतेगा।

 

क्यूबा पर बयान
क्यूबा को लेकर ट्रम्प ने कहा कि यह एक “असफल राष्ट्र” बन चुका है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका क्यूबा के लोगों की मदद करना चाहता है, ठीक उसी तरह जैसे वह वेनेजुएला के लोगों के लिए कर रहा है। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका उन लोगों की भी सहायता करना चाहता है जिन्हें क्यूबा छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और जो अब अमेरिका में रह रहे हैं।

 

कोलंबिया पर तीखा हमला
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर ट्रम्प ने बेहद आक्रामक बयान दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कोलंबिया में “कम से कम तीन बड़े कोकीन कारखाने” हैं, जहां से नशा अमेरिका भेजा जा रहा है। ट्रम्प ने पेट्रो को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें “सावधान रहना चाहिए।” पेट्रो मादुरो के सहयोगी माने जाते हैं और उन्होंने अमेरिका पर वेनेजुएला में संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

 

मेक्सिको को लेकर आरोप
मेक्सिको के संदर्भ में ट्रम्प ने कहा कि राष्ट्रपति क्लॉडिया शिनबाम अपने देश पर नियंत्रण नहीं रख पा रही हैं क्योंकि ड्रग कार्टेल ही असल में देश चला रहे हैं। ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने कई बार मेक्सिको से कार्टेल्स के खिलाफ कार्रवाई की पेशकश की, लेकिन हर बार मना कर दिया गया।

 

क्षेत्रीय और वैश्विक प्रतिक्रिया
मेक्सिको, क्यूबा और कोलंबिया ने अमेरिकी कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बताया है। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज़-कैनेल ने हमले को “कायराना और आपराधिक” बताया, जबकि मेक्सिको ने लैटिन अमेरिका को “शांति का क्षेत्र” करार दिया। अमेरिका में भी कई सांसदों ने कांग्रेस की अनुमति के बिना की गई इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और ट्रम्प पर एक और अनावश्यक युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया है।
     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!