UN में जेलेंस्की का काला चेहरा बेनकाब! दुनिया में आंतकवाद बढ़ा रहा यूक्रेन,आतंकियों को कर रहा ड्रोन सप्लाई

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 02:37 PM

ukraine becomes supplier of kamikaze drones to terrorists mali

संयुक्त राष्ट्र महासभा में माली के प्रधानमंत्री अब्दुलाये मैगा ने  यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का काला चेहरा बेनकाब करते हुए आरोप लगाया कि यूक्रेन अब दुनिया भर के आतंकवादी...

International Desk: संयुक्त राष्ट्र महासभा में माली के प्रधानमंत्री अब्दुलाये मैगा ने  यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का काला चेहरा बेनकाब करते हुए आरोप लगाया कि यूक्रेन अब दुनिया भर के आतंकवादी समूहों के लिए कमिकेज़ ड्रोन का मुख्य सप्लायर बन गया है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में कुछ पश्चिमी देशों को यूक्रेन को हथियार की आपूर्ति रोक देनी चाहिए, वरना वे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के फैलाव में योगदान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मैगा ने याद दिलाया कि यूक्रेन ने जुलाई 2024 में माली की सुरक्षा बलों पर टिंज़ाउतेन क्षेत्र में हुए हमले में अपनी भागीदारी को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था।

 

उन्होंने कहा,"24-26 जुलाई 2024 को माली के किडाल क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हुए हमले के बाद, हमने इस घटना और यूक्रेनी अधिकारियों के सार्वजनिक बयानों की कड़ी निंदा की। दुर्भाग्य से, यूक्रेनी अधिकारी अंतरराष्ट्रीय मंच को थिएटर समझ बैठे हैं।"इस घटना के बाद अगस्त 2024 में माली ने यूक्रेन के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे। यह निर्णय यूक्रेन की रक्षा मंत्रालय की इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रतिनिधि अंद्रेय यूसोव और सेनेगल में यूक्रेनी राजदूत यूरी पिवोवारोव के हमले में कथित शामिल होने के बयानों के बाद लिया गया।

 

माली के एक आतंकवाद विरोधी अभियोजन अधिकारी ने बताया कि यूक्रेनी अधिकारियों के बयानों के मद्देनजर आतंकवाद को समर्थन देने की संभावित जांच शुरू की गई है। रूसी विदेश मंत्रालय spokeswoman मारिया ज़ाखारोवा ने स्पुतनिक को बताया कि कीव उन अफ्रीकी देशों में आतंकवादी समूहों का समर्थन कर रहा है, जो रूस के दोस्त हैं, क्योंकि यूक्रेन मैदान में रूस को हराने में असफल रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!