जेलेंस्की सरकार ने खुद बताया- यूक्रेन पर सबसे बड़े ड्रोन अटैक की तैयारी में पुतिन

Edited By Tanuja,Updated: 05 Jun, 2025 03:43 PM

ukraine could face 500 russian drones a night

रूस-यूक्रेन युद्ध अब एक नए और बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब यूक्रेन के खिलाफ सबसे बड़ा...

Moscow: रूस-यूक्रेन युद्ध अब एक नए और बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब यूक्रेन के खिलाफ सबसे बड़ा और व्यापक ड्रोन हमला करने की तैयारी में हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बात की पुष्टि खुद यूक्रेनी सैन्य खुफिया एजेंसी HUR  के एक सीनियर सूत्र ने की है। यूक्रेनी खुफिया एजेंसी का कहना है कि रूस अब हर रात 500 से ज्यादा लंबी दूरी वाले ड्रोन  यूक्रेन पर छोड़ने की तैयारी में है। इसके लिए रूस ने न केवल अपने ड्रोन उत्पादन को तेज किया है, बल्कि 15 से अधिक नई लॉन्च साइट्स भी तैयार कर ली हैं।2023 में रूस प्रतिदिन सिर्फ 21 ड्रोन बनाता था, लेकिन अब ये संख्या बढ़कर 70 ड्रोन प्रतिदिन हो गई है। यह संख्या आने वाले दिनों में और तेजी से बढ़ सकती है।
 

1 जून को रिकॉर्ड 472 ड्रोन हमले 
1 जून की रात रूस ने यूक्रेन पर एक साथ 472 ड्रोन हमले  किए, जो अब तक का सबसे बड़ा हमला था। यूक्रेनी सेना का कहना है कि जल्द ही यह संख्या बढ़कर 500 या उससे अधिक हो सकती है। अब तक रूस के पास 5 मुख्य  कुर्स्क,  क्रास्नोदार क्षेत्र के दो बंदरगाह शहर (Yeysk और Primorsko-Akhtarsk),  क्रीमिया के कब्जे वाले इलाके (Cape Fiolent और Cape Chauda)  लॉन्च साइट्स थीं । लेकिन अब रूस इन साइट्स के अलावा  12-15 नई साइट्स  बना रहा है, जिनमें से अधिकांश लगभग तैयार हो चुकी हैं। इन साइट्स से ड्रोन बड़ी संख्या में एक साथ छोड़े जा सकेंगे। रूस फिलहाल तीन तरह के प्रमुख "दीप-स्ट्राइक" (लंबी दूरी तक मार करने वाले) ड्रोन इस्तेमाल कर रहा है।  Shahed ड्रोन (ईरान से आयातित) ,  Shahed की रूसी कॉपी Geran ड्रोन ,  Garpiya-A1 ड्रोन (चीनी पुर्जों से बनी नई किस्म) । इसके अलावा रूस  Gerber  नाम के नकली ड्रोन भी भेजता है जो दिखने में असली लगते हैं लेकिन इनमें विस्फोटक नहीं होते। ये  यूक्रेनी डिफेंस सिस्टम का ध्यान भटकाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

 

रूस ने ड्रोन की मारक क्षमता को भी अपग्रेड किया
HUR की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने अपने ड्रोन की मारक क्षमता को भी अपग्रेड किया है । अब ड्रोन में  जेट इंजन  लगाए जा रहे हैं।  ये अब ज्यादा ऊंचाई और स्पीड पर उड़ सकते हैं। भारी बमों को भी ये ड्रोन ले जा सकते हैं। रूस अब FPV (First Person View) ड्रोन का भी बड़े पैमाने पर निर्माण कर रहा है। वर्तमान में रूस हर साल 15 लाख FPV ड्रोन  बना रहा है और इसे  18-20 लाख तक ले जाने की योजना है। यूक्रेन भी पीछे नहीं है। उसने 2025 तक 4.5 मिलियन (45 लाख)  FPV ड्रोन तैयार करने का लक्ष्य रखा है, ताकि रूस के बड़े हमलों का मुकाबला किया जा सके।   दोनों देश अब परंपरागत हथियारों से हटकर ड्रोन युद्ध की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में यह लड़ाई और भी खतरनाक और विनाशकारी साबित हो सकती है।


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!