भूख और बमों से मिट रहा गाजाः 6 हफ्तों में सैंकड़ों मौतें, ताजा इजराइली हमले में 28 और खत्म

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 06:40 PM

un says starvation worse than ever in gaza

गाजा पट्टी में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इजराइल ने ताजा हवाई हमलों में चार बच्चों समेत कम से कम 28 फिलीस्तीनियों को मार डाला है। शनिवार को अल-अक्सा शहीद अस्पताल के ...

International Desk: गाजा पट्टी में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इजराइल ने ताजा हवाई हमलों में चार बच्चों समेत कम से कम 28 फिलीस्तीनियों को मार डाला है। शनिवार को अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि  दीर अल-बलाह  इलाके में शुक्रवार देर रात शुरू हुए हमलों में 13 लोगों की मौत हुई, जिनमें बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। नासिर अस्पताल के अनुसार, एक पेट्रोल पंप के पास हमलों में चार और लोगों की जान गई, जबकि  खान यूनिस में 15 और फिलीस्तीनी मारे गए। इजराइली सेना ने दावा किया है कि पिछले 48 घंटों में 250 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया गया जिनमें आतंकवादी ठिकाने, गोला-बारूद के गोदाम, मिसाइल चौकियां, सुरंगें और हमास के अन्य ढांचे शामिल हैं। हालांकि, सेना ने नागरिकों की मौत पर कोई टिप्पणी नहीं की।
  

 इस बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया है कि गाजा में पिछले छह हफ्तों में  राहत केंद्रों और काफिलों के पास 798 लोग मारे गए जिनमें से 615 मौतें अमेरिका और इजराइल समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF)  के केंद्रों के आसपास हुईं। रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर लोग गोली लगने से मारे गए जो मानवीय कानूनों का उल्लंघन है। OHCHR ने GHF के राहत मॉडल को  असुरक्षित और अत्याचार से जुड़ा बताया है। वहीं, GHF ने इन आरोपों को झूठा और भ्रामक बताया है और कहा कि उसने पांच हफ्तों में  7 करोड़ से ज्यादा भोजन पैकेट बांटे  जबकि कई जगह राहत सामग्री को हमास या अपराधियों ने लूट लिया। संयुक्त राष्ट्र ने भी गाजा में लूटपाट की घटनाओं की पुष्टि की है।

 

गाजा में  21 महीने से चल रहे युद्ध के चलते लाखों लोग विस्थापित हैं। भोजन, पानी और दवाइयों की भारी किल्लत है। विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने माना कि राहत ट्रकों को भूखे लोग बीच रास्ते में ही रोक ले रहे हैं। इजराइल ने दावा किया है कि वो मदद हमास के हाथों में न जाए, इसके लिए कड़े कदम उठा रहा है। OHCHR ने मांग की है कि मदद पाने में मारे गए लोगों की निष्पक्ष जांच  कराई जाए ताकि जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सके। गाजा की हालत हर रोज बद से बदतर होती जा रही है  और लोग भूख से और बमों से एक साथ मर रहे हैं। 
 


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!