ट्रंप का दावा: रूस-यूक्रेन शांति वार्ता समझौते के करीब, जेलेंस्की ने लगा दिया अड़गा

Edited By Updated: 29 Dec, 2025 07:35 PM

us offers ukraine 15 year security guarantee as part of peace plan

अमेरिका ने यूक्रेन को शांति योजना के तहत 15 वर्षों की सुरक्षा गारंटी देने का प्रस्ताव रखा है। राष्ट्रपति जेलेंस्की इसे अपर्याप्त बताते हुए 50 साल की गारंटी चाहते हैं। रूस-यूक्रेन युद्धविराम, सैन्य वापसी और परमाणु संयंत्र जैसे मुद्दों पर अब भी सहमति...

International Desk: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका रूस के साथ प्रस्तावित शांति योजना के तहत यूक्रेन को 15 वर्षों की सुरक्षा गारंटी देने की पेशकश कर रहा है। हालांकि जेलेंस्की ने इसे अपर्याप्त बताते हुए कहा कि रूस को भविष्य में किसी भी सैन्य दुस्साहस से रोकने के लिए उन्हें कम से कम 50 वर्षों की अमेरिकी प्रतिबद्धता चाहिए। जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को फ्लोरिडा स्थित अपने रिसॉर्ट में यूक्रेनी राष्ट्रपति की मेजबानी की।

 

ट्रंप ने दावा किया कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते को लेकर दोनों देश “अब तक सबसे ज्यादा करीब” हैं, हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि महीनों से चल रही बातचीत किसी भी समय विफल हो सकती है। जेलेंस्की ने कहा, “सुरक्षा गारंटी के बिना, वास्तविक रूप से यह युद्ध खत्म नहीं हो सकता।” उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित गारंटी में शांति समझौते की निगरानी व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों की ‘मौजूदगी’ शामिल होगी, हालांकि इसके विवरण सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। रूस पहले ही साफ कर चुका है कि वह यूक्रेन में नाटो देशों की सेनाओं की तैनाती को स्वीकार नहीं करेगा। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जल्द बातचीत हो सकती है, लेकिन पुतिन के जेलेंस्की से संवाद के कोई संकेत नहीं हैं। 

 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि जनवरी की शुरुआत में पेरिस में यूक्रेन के सहयोगी देश बैठक करेंगे, जहां सुरक्षा गारंटी को लेकर हर देश के ठोस योगदान को अंतिम रूप दिया जाएगा। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि प्रस्तावित 20-सूत्रीय शांति योजना को वे राष्ट्रीय जनमत संग्रह के जरिए यूक्रेनी जनता से मंजूरी दिलाना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए कम से कम 60 दिनों का युद्धविराम जरूरी है, और फिलहाल रूस ने किसी अस्थायी संघर्षविराम पर सहमति नहीं जताई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!