अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव पर ट्रंप का दावा- “यह बड़ा आसान मामला, चुटकियों में सुलझा दूंगा !”

Edited By Updated: 18 Oct, 2025 12:35 PM

us president trump says pak afghan conflict easy  for him to solve

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि यह संघर्ष उनके लिए “आसान” है सुलझाना। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी “आठ युद्ध” सुलझाए हैं और लाखों जिंदगियां बचाई हैं। ट्रंप ने नोबेल शांति...

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव उनके लिए “आसानी से सुलझने वाला मामला” है। ट्रंप यह बात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय लंच के दौरान मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमला किया या हमला हो रहा है। अगर मुझे इसे सुलझाना पड़े तो यह मेरे लिए आसान है।” ट्रंप ने फिर एक बार दावा किया कि उन्होंने पहले भी लाखों जिंदगियां बचाई हैं और अफगानिस्तान-पाकिस्तान संघर्ष में उन्हें सफलता मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः-ब्रिटिश पार्लियामेंट में सांसदों ने उठाई आवाज़,  कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं 
https://www.punjabkesari.in/national/news/uk-strongly-condemns-violence-against-religious-minorities-in-bangladesh-2231160

 

पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की, जो दो दिवसीय संघर्षविराम के दौरान हुई बातचीत की उम्मीदों पर छाया डालती है। ये हमले उत्तर वजीरिस्तान में सैन्य ठिकानों पर हुए बम और गोलीबारी के हमलों के तुरंत बाद हुए। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले आठ युद्ध सुलझाए हैं, लेकिन नोबेल शांति पुरस्कार उन्हें नहीं मिला। उन्होंने कहा, “मैं नोबेल के लिए नहीं करता। मुझे सिर्फ जीवन बचाने की चिंता है।”

ये भी पढ़ेंः-ये भी पढ़ें:- जेलेंस्की के साथ बैठक बाद ट्रंप ने कहा- ‘‘यूक्रेन-रूस युद्ध भी करो समाप्त, जहां हैं वहीं रुक जाएं'
https://www.punjabkesari.in/international/news/trump-says-both-ukraine-and-russia-should-declare-victory-2231141

उन्होंने यह भी कहा कि वह 2025 की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरीना माचाडो को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते, पर उन्होंने उनकी उदारता की सराहना की।ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की आवश्यकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!