Edited By ,Updated: 09 Jul, 2016 11:01 AM

हिज्बुल के मोस्ट वांटेड आतंकी बुरहान का मारा जाना आतंकवादियों की रीड की हड्डी टूटने जैसा है।
जम्मू: हिज्बुल के मोस्ट वांटेड आतंकी बुरहान का मारा जाना आतंकवादियों की रीड की हड्डी टूटने जैसा है। बुरहान ने अपने साथी सरताज अहमद शेख के मामा गुलाम अहमद शेख के घर को अपना ठिकाना बना रखा था।
सरताज दो वर्ष की जेल काट चुका था और उसने फिर से आतंकवाद की राह पकड़ ली थी। गुलाम अहमद शेख कोकरनाग में रहते हैं। उनका मकान बमडूरा गांव वाला मकान काफी समय से खाली पड़ा था। वहीं बुरहान अपने साथियों सहित रह रहा था।
बुरहान के मारे जाने की खबर जैसे ही आई तो कश्मीर की कई मस्जिदों में जिहादी तराने और ऐलान होने लगे। लोगों ने उसके लिए गायबाना नमाज भी अता की।