जम्मू-कश्मीर: CRPF को लेकर जा रही गाड़ी को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 5 जवान घायल

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Mar, 2023 01:14 PM

j k five crpf personnel injured in a road accident in udhampur

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बल के पांच जवान घायल हो गए।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बल के पांच जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ के जवान गश्त ड्यूटी पर थे। इसी दौरान सुबह छह बज कर करीब 50 मिनट पर टिकरी के पास मांड में जम्मू जा रहे ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में चार 'सहायक उप-निरीक्षक' और एक कांस्टेबल शामिल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की हालत 'स्थिर' बताई जाती है। अधिकारी के मुताबिक, ट्रक चालक के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!