J&K: सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 1 KM के दायरे में नाइट कर्फ्यू, रात 9 से सुबह 6 बजे बाहर निकलने पर मनाही...जानिए क्यों

Edited By Updated: 03 Jan, 2023 04:41 PM

j k night curfew within 1 km radius of international border in samba

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में प्रशासन ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे एक किलोमीटर क्षेत्र में आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दो महीने की अवधि के लिए रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है।

जम्मू : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में प्रशासन ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे एक किलोमीटर क्षेत्र में आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दो महीने की अवधि के लिए रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। सांबा जिले के उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में जिलाधिकारी की हैसियत से अनुराधा गुप्ता ने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर वर्तमान सुरक्षा स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू करने आदेश दिया गया है।

 

इस दौरान किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह के जिला सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगे एक किमी तक के क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक घूमना वर्जित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘सीमा सुरक्षा पर जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक के दौरान BSF अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर के इलाके में अपने कर्तव्यों और अधिक प्रभावी ढ़ंग से निभाने के लिए रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक सीमा क्षेत्र में रात का कर्फ्यू लगाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के साथ-साथ BSF अधिकारियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के करीब बेहतर वर्चस्व सुनिश्चित करने और इन बेल्ट में नापाक गतिविधियों को रोकने के लिए, विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे एक किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को नियमित किया गया है।

 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मानना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को नियमित करने से सीमा क्षेत्र में BSF की क्षेत्र में बेहतर पकड़ और शत्रुओं के नापाक मंसूबों को नाकाम किया जा सके। उन्होंने एक आदेश में कहा, ‘‘आवाजाही की आवश्यक स्थिति में व्यक्ति या व्यक्तियों को अपने संबंधित पहचान पत्र BSF या पुलिस अधिकारियों को दिखाने होंगे।'' यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और जारी होने की तिथि से दो महीने की अवधि के लिए लागू रहेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!