Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Feb, 2023 03:05 PM

तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाए गए संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु की 10वीं बरसी पर गुरुवार को श्रीनगर के कुछ हिस्सों में बंद देखने को मिला।
श्रीनगर: तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाए गए संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु की 10वीं बरसी पर गुरुवार को श्रीनगर के कुछ हिस्सों में बंद देखने को मिला। प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) द्वारा आहूत हड़ताल के कारण नौहट्टा, गोजवाड़ा और नल्ला मार रोड इलाकों में दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
हालांकि पूरी घाटी में निजी परिवहन सामान्य रूप से चल रहा है और स्थिति अब तक शांतिपूर्ण है। जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 2001 में संसद पर किए गए हमले में भूमिका के लिए गुरु को 2013 में इसी दिन फांसी दी गई थी।