Edited By PTI News Agency,Updated: 19 May, 2022 08:15 PM

मुंबई, 19 मई (भाषा) विमानन कंपनी आकाश एयर को अपना पहला विमान इस वर्ष जून या जुलाई में मिलने की उम्मीद है जिससे एयरलाइन की उड़ानों के परिचालन में देरी हो सकती है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुंबई, 19 मई (भाषा) विमानन कंपनी आकाश एयर को अपना पहला विमान इस वर्ष जून या जुलाई में मिलने की उम्मीद है जिससे एयरलाइन की उड़ानों के परिचालन में देरी हो सकती है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइन ने पहले जून में अपना परिचालन शुरू करने की योजना बनाई थी और बाद में इसे टालकर जुलाई कर दिया था।
आकाश एयर के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कंपनी का इरादा जुलाई तक परिचालन शुरू करने कस है।
डीजीसीए के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आकाश एयर को विमान मिलने में देरी हो गई है। विमान के जून या जुलाई में आने की उम्मीद है। जहां तक अन्य प्रक्रियाओं का संबंध है, तो वे सभी पटरी पर है।’’
वहीं आकाश एयर ने इस संबंध में कहा कि उसे जून के मध्य तक पहला विमान मिलने की उम्मीद है और एयरलाइन का इरादा जुलाई से परिचालन शुरू करने का है।
आकाश एयर के संस्थापक, प्रबंध निदेशक विनय दुबे ने पीटीआई-भाषा से बयान में कहा, ‘‘हम जून, 2022 के मध्य तक पहला विमान मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। पहला विमान हमें परिचालन परमिट प्राप्त करने में मदद करेगा। इसके बाद प्रमाणित (प्रूविंग) उड़ानों का परिचालन नियामकीय जरूरतों के अनुरूप किया जाएगा।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।