जीजेईपीसी का कर्नाटक में आभूषण पार्क स्थापित करने के लिए जेएबी के साथ समझौता

Edited By PTI News Agency,Updated: 17 Mar, 2023 09:20 PM

pti maharashtra story

मुंबई, 17 मार्च (भाषा) रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने कर्नाटक में आभूषण निर्माण और व्यापार को बढ़ाने के मकसद से राज्य में आभूषण पार्क स्थापित करने के लिए शुक्रवार को ज्वेलर्स एसोसिएशन बेंगलुरु (जेएबी) के साथ एक समझौता...

मुंबई, 17 मार्च (भाषा) रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने कर्नाटक में आभूषण निर्माण और व्यापार को बढ़ाने के मकसद से राज्य में आभूषण पार्क स्थापित करने के लिए शुक्रवार को ज्वेलर्स एसोसिएशन बेंगलुरु (जेएबी) के साथ एक समझौता किया।

जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने बयान में कहा, ‘‘हम कर्नाटक में एक ज्वेलरी पार्क स्थापित करने में ज्वेलर्स एसोसिएशन बेंगलुरु का समर्थन कर रहे हैं। परियोजना के लिए भूमि के आवंटन और इसे अंतिम रूप देने के संबंध में राज्य सरकार के साथ चर्चा चल रही है। इस परियोजना से कर्नाटक के लोगों के लिए क्षेत्र में एक लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।’’
इस बीच, जीजेईपीसी ने चार दिन के इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो - आईआईजेएस तृतीया का भी उद्घाटन किया, जो अक्षय तृतीया से एक महीने पहले 20 मार्च को समाप्त होगा। शाह ने कहा, ‘‘अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक, कर्नाटक से रत्न और आभूषण निर्यात में 169 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

114/3

22.2

Australia are 114 for 3 with 27.4 overs left

RR 5.14
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!