यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगले सात दिन तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, कहीं निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

Edited By Updated: 15 Nov, 2025 10:44 AM

10 trains cancelled till november 21 due to work at shalimar station

भारतीय रेलवे जो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है अपने नेटवर्क को सुरक्षित और उन्नत बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में शालीमार स्टेशन यार्ड में रीमॉडलिंग और ट्रैक अपग्रेड का महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है जो 21 नवंबर तक चलेगा। इस...

नेशनल डेस्क। भारतीय रेलवे जो दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है अपने नेटवर्क को सुरक्षित और उन्नत बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में शालीमार स्टेशन यार्ड में रीमॉडलिंग और ट्रैक अपग्रेड का महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है जो 21 नवंबर तक चलेगा। इस ज़रूरी काम के कारण चक्रधरपुर डिवीजन से गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कैंसिल और डायवर्ट की गई ट्रेनों की अपडेटेड लिस्ट जारी की है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन का लेटेस्ट स्टेटस ऑनलाइन या हेल्पलाइन के माध्यम से ज़रूर चेक कर लें।

 

कैंसिल ट्रेनों की सूची (13 से 21 नवंबर तक)

नेटवर्क को सुरक्षित और तय समय पर काम पूरा करने के लिए रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द किया है:

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम रद्द होने की तारीखें
18030 शालीमार-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस 13 से 21 नवंबर तक
22830 शालीमार-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 नवंबर
22829 भुज - शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 नवंबर
15022 गोरखपुर - शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 और 17 नवंबर
15021 शालीमार - गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 नवंबर
18029 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस 12 से 19 नवंबर तक
12151 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार समरसता एक्सप्रेस 12, 13 और 19 नवंबर
12152 शालीमार-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस समरसता एक्सप्रेस 14, 15 और 21 नवंबर
20971 उदयपुर सिटी-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 नवंबर
20972 शालीमार-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 नवंबर

 

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: फटाफट से करवा लें टंकी फुल! हो गया पेट्रोल-डीजल सस्ता, जानें किन शहरों में घटे दाम

 

डायवर्ट/शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनों की सूची

ट्रैक अपग्रेड के कारण कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। ये ट्रेनें शालीमार की जगह सांतरागाछी स्टेशन तक ही चलेंगी या वहीं से शुरू होंगी:

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम डायवर्ट/शॉर्ट टर्मिनेट की तारीखें रूट में बदलाव
18049 शालीमार - बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 और 22 नवंबर सांतरागाछी से बदामपहाड़ तक चलेगी।
18050 बदामपहाड़ - शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 और 23 नवंबर सांतरागाछी तक ही चलेगी।
12101 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 18 नवंबर सांतरागाछी तक ही चलेगी।
12102 शालीमार - मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 20 नवंबर सांतरागाछी से शुरू होगी।
12905 पोरबंदर - शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 नवंबर सांतरागाछी तक ही जाएगी।
12906 शालीमार - पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 नवंबर सांतरागाछी से शुरू होगी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए वे यात्रा शुरू करने से पहले अपनी बुकिंग की स्थिति अवश्य जांच लें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!