PhonePe, Paytm, GPay पर नया बदलाव: अब UPI से एक दिन में कर पाएंगे 10 लाख रुपये तक ट्रांजेक्शन! लेकिन इन्हें नहीं मिलेगा फायदा

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 07:28 AM

15 september 2025 digital transactions npci upi rules change digital india

डिजिटल लेन-देन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए 15 सितंबर 2025 का दिन एक नया मोड़ लेकर आया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लेकर कई बड़े बदलाव लागू कर दिए हैं, जो डिजिटल इंडिया को और मजबूती देने की...

नेशनल डेस्क: डिजिटल लेन-देन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए 15 सितंबर 2025 का दिन एक नया मोड़ लेकर आया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लेकर कई बड़े बदलाव लागू कर दिए हैं, जो डिजिटल इंडिया को और मजबूती देने की दिशा में अहम साबित होंगे।

अब तक केवल छोटे लेन-देन के लिए इस्तेमाल होने वाली UPI सुविधा अब बीमा प्रीमियम, लोन की किश्त, शेयर बाजार में निवेश, क्रेडिट कार्ड भुगतान और यहां तक कि महंगी ज्वेलरी खरीदने जैसे बड़े भुगतानों के लिए भी सशक्त माध्यम बन गई है।

अब UPI से कर सकेंगे एक बार में लाखों का भुगतान
नई व्यवस्था के तहत अब यूजर्स कुछ खास कैटेगरी में एक बार में ₹5 लाख तक का लेन-देन कर सकते हैं, जबकि रोजाना की लिमिट ₹10 लाख तक बढ़ा दी गई है। यह बदलाव उन मामलों में लागू होंगे जहां पहले ट्रांजैक्शन सीमा कम होने के कारण भुगतान को टुकड़ों में करना पड़ता था।

 EMI, लोन और बीमा प्रीमियम भुगतान हुआ आसान
अब लोन की मासिक किस्त हो या बीमा पॉलिसी का प्रीमियम- UPI से एकमुश्त भुगतान करना संभव हो गया है। ₹5 लाख की नई सीमा के साथ अब यूजर्स को बार-बार ट्रांजैक्शन करने की झंझट से मुक्ति मिल गई है। इसके अलावा, ₹10 लाख की डेली लिमिट बड़ी रकम के लिए खास राहत लेकर आई है।

शेयर बाजार और निवेश में भी राहत
शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों को पहले कई बार ट्रांजैक्शन करना पड़ता था क्योंकि एक ट्रांजैक्शन की सीमा कम थी। अब UPI से ₹5 लाख तक का एकमुश्त निवेश संभव है, जिससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि तेजी से ऑर्डर भी प्रोसेस हो सकेंगे।

क्रेडिट कार्ड बिल और यात्रा बुकिंग भी अब UPI से
क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ी राहत देते हुए अब ₹5 लाख तक का बिल एक बार में UPI से चुकाया जा सकता है। इसके साथ ही, ट्रैवल से जुड़े बड़े खर्च जैसे अंतरराष्ट्रीय टिकट बुकिंग, होटल या टूर पैकेज के लिए भी अब यूपीआई से भारी भुगतान संभव हो गया है। ट्रैवल बुकिंग के लिए डेली लिमिट ₹10 लाख तक रखी गई है।

 ज्वेलरी और व्यापारिक लेन-देन के लिए भी नए अवसर
सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं की खरीदारी अब UPI से और सहज हो गई है। ₹5 लाख प्रति ट्रांजैक्शन और ₹6 लाख प्रतिदिन की लिमिट के साथ ग्राहक बिना किसी हिचक के महंगी ज्वेलरी UPI से खरीद सकते हैं।

वहीं, व्यापारियों और दुकानदारों के लिए भी यह बड़ा फायदा लेकर आया है। बिजनेस पेमेंट में ₹5 लाख तक का एकमुश्त भुगतान संभव है और खास बात यह है कि इस श्रेणी में डेली ट्रांजैक्शन की कोई सीमा नहीं रखी गई है, यानी व्यापारी जितनी बार चाहें, उतनी बार बड़े ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

किन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा?
हालांकि ये बदलाव कई क्षेत्रों में लागू हुए हैं, लेकिन व्यक्तिगत ट्रांसफर (Person to Person - P2P) के नियमों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। यदि आप किसी दोस्त, परिवार या जानने वाले को सीधे पैसे भेजते हैं, तो अभी भी रोजाना अधिकतम ₹1 लाख की सीमा ही लागू रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!