MP में डीजल घोटाला! रास्तें में बंद हुई CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां, डीजल की जगह भरा पानी

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 03:50 PM

19 vehicles of cm mohan yadav s convoy stopped on the way

मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल 19 गाड़ियां अचानक रास्ते में बंद हो गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह घटना उस वक्त हुई जब रतलाम में एक इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन चल रहा था। शुरुआत में इसे सामान्य तकनीकी खराबी माना गया, लेकिन जब जांच हुई...

नेशनल डेस्क : मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल 19 गाड़ियां अचानक रास्ते में बंद हो गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह घटना उस वक्त हुई जब रतलाम में एक इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन चल रहा था। शुरुआत में इसे सामान्य तकनीकी खराबी माना गया, लेकिन जब जांच हुई तो हैरान करने वाला मामला सामने आया — इन गाड़ियों में जो डीजल भरा गया था, उसमें पानी मिला हुआ था।

कहां से भरवाया गया था डीजल?

जांच में सामने आया कि सभी गाड़ियों में डीजल डोसीगांव स्थित एक पेट्रोल पंप से भरवाया गया था। इसके बाद जब एक-एक कर गाड़ियां रास्ते में बंद होनी शुरू हुईं, तो प्रशासन सतर्क हुआ। गाड़ियों की मैकेनिकल जांच के दौरान पता चला कि ईंधन में भारी मात्रा में पानी मिला हुआ है।

20 लीटर डीजल में निकला 10 लीटर पानी!

अधिकारियों ने जब डीजल के सैंपल की जांच की, तो पाया कि 20 लीटर डीजल में करीब 10 लीटर पानी मिला हुआ था। यही स्थिति काफिले की लगभग सभी गाड़ियों में देखी गई। सिर्फ सरकारी वाहन ही नहीं, एक निजी ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसने 200 लीटर डीजल भरवाया था, और उसका ट्रक भी थोड़ी दूरी पर जाकर बंद हो गया।

बारिश या लापरवाही? क्या है वजह

प्रशासन का कहना है कि बारिश की वजह से डीजल टैंक में पानी घुसने की आशंका है, लेकिन यह भी सवाल उठ रहे हैं कि पेट्रोल पंप पर ईंधन की क्वालिटी जांचने के इंतजाम क्या हैं? क्या आम लोगों को भी ऐसा ही मिलावटी डीजल दिया जा रहा है?

तत्काल कार्रवाई: पेट्रोल पंप सील

घटना सामने आते ही प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। साथ ही डीजल के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। कलेक्टर और जिला प्रशासन की टीम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

अब आगे क्या?

प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने ईंधन आपूर्ति की निगरानी प्रणाली और पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!