Edited By Monika Jamwal,Updated: 04 Oct, 2021 01:49 PM

फारूक अब्दुल्ला की नैशनल कान्फ्रेंस के लिए एक बार फिर से समस्याएं बढ़ सकती हैं क्योंकि पार्टी के दो दिग्गज नैकां को छोड़ने का मन बना चुके हैं।
जम्मू: फारूक अब्दुल्ला की नैशनल कान्फ्रेंस के लिए एक बार फिर से समस्याएं बढ़ सकती हैं क्योंकि पार्टी के दो दिग्गज नैकां को छोड़ने का मन बना चुके हैं। दोनों ही नेता जम्मू संभाग के हैं और अपने-अपने इलाके में पैंठ रखते हैं।

अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है पर अगर सूत्रों की मानें तो दो बड़े नेता आज यानि कि सोमवार को पार्टी से खुद को अलग कर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार इनमें से एक प्रांतीय प्रधान देवेन्द्र सिंह राणा हैं और दूसरे नेता भी उन्हींकी तरह कदावर हैं।
देवेन्द्र सिंह राणा नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। राणा केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता डा जतिन्द्र सिंह राणा के भाई हैं।

सूत्रों के अनुसार जम्मू के नेताओं को लगता है कि पार्टी में जम्मू संभाग और उसके लोगों के हितों को नहीं देखा जाता है। उन्होंने हाल ही में कहा भी था कि जम्मू के लोगों के हितों की रक्षा करना उनका सबसे पहला काम है और उसके लिए वो कुछ भी करेंगे।
अभी तक यह बात साफ नहीं हुई है कि राणा भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे या नहीं पर सूत्रों के अनुसार राणा नैकां से अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं।