VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र से बुरी तरह मारपीट, नस्लीय व भद्दी टिप्पणियां कीं

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 05:39 PM

23 year old indian student brutally assaulted in australia

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र चरणप्रीत सिंह पर कथित नस्लीय हमला हुआ है। 23 वर्षीय चरणप्रीत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया...

International Desk: ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र चरणप्रीत सिंह पर कथित नस्लीय हमला हुआ है। 23 वर्षीय चरणप्रीत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक, शनिवार रात चरणप्रीत सिंह अपनी कार किंटोर एवेन्यू स्थित एक पार्किंग स्थल में खड़ी कर रहे थे। तभी कुछ लोग वहां आए और पार्किंग को लेकर बहस करने लगे। इस दौरान उन लोगों ने चरणप्रीत को नस्लीय गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट इतनी गंभीर थी कि चरणप्रीत मौके पर ही बेहोश हो गए।

 

हमले के बाद चरणप्रीत को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया- “मेरे सिर में गहरी चोट आई है। बाईं आंख के पास चोट है और जबड़ा भी सूज गया है। सिर की सूजन अभी तक कम नहीं हुई है।” डॉक्टरों की टीम ने उनके सिर की चोट और चेहरे की चोट का इलाज किया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन वह अभी भी हॉस्पिटल में ही हैं। एडिलेड पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एनफील्ड इलाके के रहने वाले 20 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हमला करने और नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे हैं।

PunjabKesari

हालांकि इस हमले में शामिल बाकी लोग अभी फरार हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी ने घटना देखी हो या उनके पास कोई वीडियो या फोटो हो तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। यह घटना एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। पहले भी ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में भारतीय छात्रों पर नस्लीय हमले होते रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र बड़ी संख्या में पढ़ाई करने जाते हैं। एडिलेड, मेलबर्न, सिडनी जैसे शहरों में हर साल हजारों भारतीय स्टूडेंट्स दाखिला लेते हैं। अब भारतीय समुदाय और छात्र यूनियन ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और ऑस्ट्रेलियाई सरकार से सुरक्षा मजबूत करने की मांग की है।
 

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!