CAA हिंसा पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, PFI के 25 सदस्य गिरफ्तार

Edited By Updated: 02 Jan, 2020 05:54 AM

25 people affiliated with pfi arrested inspector general of police

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के लगभग 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बुधवार को बताया कि अब तक PFI से संबद्ध 25 लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि ये...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के लगभग 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बुधवार को बताया कि अब तक PFI से संबद्ध 25 लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग राज्य के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार हुए हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। 

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में PFI के शामिल होने का संदेह है। उत्तर प्रदेश पुलिस इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग पहले ही कर चुकी है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने मंगलवार को कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर PFI पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि PFI, स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी) का नया स्वरूप है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई हिंसा में PFI की भूमिका साबित हो गई है और जांच से सत्यता सामने आ रही है। मौर्य ने कहा कि अगर सिमी किसी अन्य स्वरूप में फिर से सामने आता है तो उसे कुचल दिया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!