Edited By Mehak,Updated: 04 Aug, 2025 04:09 PM

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह मां की दूसरी शादी बताई जा रही है, जिसे बेटा बरसों से स्वीकार नहीं कर पा रहा था। घटना का आरोपी 29 वर्षीय कौशल शर्मा...
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के इटावा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह मां की दूसरी शादी बताई जा रही है, जिसे बेटा बरसों से स्वीकार नहीं कर पा रहा था।
घटना का आरोपी 29 वर्षीय कौशल शर्मा है, जो आगरा के जैतपुर थाना क्षेत्र के खुरियापुरा गांव का रहने वाला है। वह अपने पिता संजय शर्मा के साथ रह रहा था। सात साल पहले उसकी मां यशोदा देवी ने अपने पहले पति संजय को छोड़कर गांव के ही रामनिवास शर्मा से विवाह कर लिया था। तभी से कौशल मानसिक रूप से परेशान था और बदले की भावना से जल रहा था।
पुलिस को दिए गए बयान में कौशल ने बताया कि उसकी मां की इस हरकत से उसे समाज में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी। इसी नाराज़गी में उसने मां की हत्या की योजना बनाई। उसने अपने दोस्तों बॉबी और रजत के साथ मिलकर मां यशोदा को दवा दिलाने के बहाने घर से बाहर बुलाया। पहले बाइक से कुछ दूरी तक ले गया, फिर स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर सुनसान इलाके में पहुंचा। वहां उन्होंने यशोदा को गाड़ी से नीचे उतारा और स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।
29 जुलाई को इटावा के बलरई क्षेत्र में खंडिया पुल के पास एक महिला का अज्ञात शव मिला था। जब शिनाख्त की गई तो वह आगरा की रहने वाली यशोदा निकली। पति की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान एक CCTV फुटेज में कौशल अपनी मां के साथ दिखाई दिया। शक के आधार पर जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली और पूरी योजना का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने कौशल और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से स्कॉर्पियो गाड़ी, एक बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। तीनों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 201(3) और 201(5) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना पारिवारिक तनाव, सामाजिक दबाव और मानसिक आघात के खतरनाक परिणाम को दर्शाती है।