Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Jun, 2024 09:14 PM

राजस्थान के जयपुर में स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। धमकी भरे मेल के बाद परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
नेशनल डेस्क : राजस्थान के जयपुर में स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। धमकी भरे मेल के बाद परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस बीच, पटना एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला और एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
बम की धमकी वाले ईमेल के बाद पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
बता दें कि मंगलवार को बिहार के पटना एयरपोर्ट, राजस्थान के जयुपर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए मिली। जैसे ही यह धमकियां मिली, एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया।
इसके चलते यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है, लेकिन अब तक किसी प्रकार का बम एयरपोर्ट पर नहीं मिला है। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है. जांच एजेंसियां लगातार बम की तलाश कर रही है और ईमले की जांच कर रही है।