बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट

Edited By Updated: 28 Aug, 2025 10:16 AM

3 terrorists of jaish e mohammed entered bihar

बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में एक बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस गए हैं। इन आतंकियों के नाम और तस्वीरें भी सार्वजनिक कर दी गई हैं जिससे...

नेशनल डेस्क। बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में एक बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस गए हैं। इन आतंकियों के नाम और तस्वीरें भी सार्वजनिक कर दी गई हैं जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

नेपाल के रास्ते बिहार में एंट्री

पुलिस के अनुसार ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे थे। इसके बाद तीसरे हफ्ते में वे नेपाल-बिहार सीमा पार कर राज्य में दाखिल हुए। पुलिस का मानना है कि ये आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

जिन आतंकियों के नाम और तस्वीरें जारी की गई हैं वे हैं:

➤ हसनैन अली (रावलपिंडी, पाकिस्तान)

➤ आदिल हुसैन (उमरकोट, पाकिस्तान)

➤ मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर, पाकिस्तान)

यह भी पढ़ें: America Firing: गोलियों से गूंजा अमेरिका, शूटर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 मासूमों समेत 3 की मौ/त

बिहार में सुरक्षा कड़ी, सीमावर्ती जिलों में खास चौकसी

इस सूचना के बाद पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। खासकर नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों जैसे सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा भागलपुर और राज्य के अन्य हिस्सों में भी हाई अलर्ट जारी है। सभी पुलिस अधिकारियों को इन आतंकियों के पासपोर्ट और पहचान संबंधी विवरण साझा कर दिए गए हैं। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नज़र रखी जा सके।

पुलिस ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि अगर वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखें तो तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन या पुलिस हेल्पलाइन को इसकी सूचना दें। फिलहाल सभी सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!