Vande Bharat Special Trains: इंडियन रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा, दिवाली-छठ के लिए चलेंगी 4 स्पेशल वंदे भारत ट्रेनें

Edited By Updated: 09 Oct, 2025 06:15 PM

4 special vande bharat trains will run for diwali chhath

देशभर में फेस्टिव सीज़न की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में दिवाली, छठ पूजा पर घर जाने वालों की तादात काफी ज्यादा होती है। इसके चलते फेस्टिव सीज़न में में ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है।

नेशनल डेस्क: देशभर में फेस्टिव सीज़न की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में दिवाली, छठ पूजा पर घर जाने वालों की तादात काफी ज्यादा होती है। इसके चलते फेस्टिव सीज़न में में ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। ट्रनों में इन दिनों भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- CONFIRMED! शुभमन गिल ने लगाई मुहर- रोहित शर्मा और विराट कोहली ODI World Cup 2027 का होंगे हिस्सा

 

भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और पटना के बीच कुल 4 स्पेशल वंदे भारत ट्रेने चलाने का फैसला लिया है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत तिवारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

रेलवे ने बताया कि इन दोनों जोड़ी स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों के नंबर और चलने के दिन भले ही अलग-अलग हों, लेकिन उनकी समय-सारणी और स्टॉपेज समान रखे गए हैं, ताकि यात्रियों को आरक्षण में आसानी हो।

PunjabKesari

ट्रेन नंबर 02251/02254 (नई दिल्ली से पटना)

  • चलने के दिन: 02251 सोमवार, बुधवार, शनिवार को; 02254 रविवार, मंगलवार, गुरुवार को।
  • समय: नई दिल्ली से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान।
  • आगमन: पटना रात 21:30 बजे पहुंचेगी।
  • स्टॉपेज: अलीगढ़ (10:21), कानपुर सेंट्रल (13:30), प्रयागराज (15:45), पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (18:00), बक्सर (19:26), आरा (20:10)।

ये भी पढ़ें- क्लास 9th से क्यों? Sex Education को छोटी उम्र से ही सिलेबस का हिस्सा बनाएं : Supreme Court

 

ट्रेन नंबर 02252/02253 (पटना से नई दिल्ली)

  • चलने के दिन: 02252 मंगलवार, गुरुवार, रविवार को; 02253 शनिवार, सोमवार, बुधवार को।
  • समय: पटना से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान।
  • आगमन: नई दिल्ली रात 23:30 बजे पहुंचेगी।
  • प्रमुख ठहराव (स्टॉपेज): आरा (10:38), बक्सर (11:25), पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (13:10), प्रयागराज (15:35), कानपुर सेंट्रल (17:50), अलीगढ़ (20:53)।

यात्री ट्रेनों की समय-सारणी से संबंधित सटीक जानकारी के लिए हेल्पलाइन 139 या Rail Madad Mobile App/वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!