Kidney Failure Symptoms: सिर्फ रात में दिखाई देते हैं किडनी फेलियर के यह लक्षण, इन्हें अनदेखा करना सबसे बड़ी भूल

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 11:53 AM

5 signs of kidney failure that only appear at night

हमारे शरीर में किडनी एक ऐसी महत्वपूर्ण मशीन है जिसका काम खून को डिटॉक्स करना और शरीर की सफाई करना होता है लेकिन चिंताजनक बात यह है कि पिछले कुछ सालों में किडनी फेलियर (Kidney Failure) जैसे गंभीर रोगों के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। कार्डियोलॉजिस्ट और...

नेशनल डेस्क। हमारे शरीर में किडनी एक ऐसी महत्वपूर्ण मशीन है जिसका काम खून को डिटॉक्स करना और शरीर की सफाई करना होता है लेकिन चिंताजनक बात यह है कि पिछले कुछ सालों में किडनी फेलियर (Kidney Failure) जैसे गंभीर रोगों के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। कार्डियोलॉजिस्ट और SAAOL हार्ट सेंटर के डायरेक्टर डॉ. बिमल छाजड़ का कहना है कि लोग अक्सर इसके शुरुआती और हल्के लक्षणों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं जो घातक साबित होता है। उनके अनुसार किडनी फेल होने के कुछ संकेत ऐसे हैं जो सिर्फ रात के समय दिखाई देते हैं जिन्हें तुरंत समझना ज़रूरी है।

PunjabKesari

 

क्यों होती है इलाज में देरी? एक्सपर्ट की राय

डॉ. बिमल छाजड़ बताते हैं कि किडनी फेलियर होने की सबसे बड़ी वजह इसके लक्षणों को देर से पहचानना है। "इसके शुरुआती लक्षण इतने हल्के होते हैं कि 90% लोग इन्हें आम समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं जबकि वही हल्के लक्षण किडनी फेलियर के होते हैं।" 

डॉक्टर के मुताबिक अगर ये 5 संकेत रात के समय महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए:

 

यह भी पढ़ें: दे थप्पड़ पे थप्पड़! चोरी करने आई दीदी की शॉप मालिक ने की धुनाई! सोशल मीडिया पर छाया 17 थप्पड़ों वाला Video

 

रात में दिखने वाले किडनी फेलियर के 5 मुख्य संकेत

1. बार-बार पेशाब आना 

अगर आपको रात के समय बार-बार पेशाब आता है और आपकी नींद टूटती है तो यह किडनी खराब होने का एक प्राथमिक लक्षण हो सकता है। कई बार पेशाब लीक होने की समस्या भी दिखाई देती है।

2. पैरों और टखनों में सूजन 

जब शरीर में नमक और पानी का सही से फिल्टरेशन नहीं हो पाता है तो यह अतिरिक्त तरल पदार्थ जमा होने लगता है। इसके कारण शाम और रात के समय पैरों, टखनों और कई बार हाथों में भी सूजन दिखाई देने लगती है।

PunjabKesari

 

3. शरीर में खुजली और जलन 

रात के समय पूरे शरीर में बार-बार खुजली और जलन होना भी किडनी फेलियर का संकेत हो सकता है। किडनी की खराबी के चलते शरीर में टॉक्सिन्स (जहरीले तत्व) जमा हो जाते हैं जो स्किन पर खुजली और रैशेज की समस्या को बढ़ाते हैं।

PunjabKesari

 

4. नींद में कमी और बेचैनी 

किडनी का काम हानिकारक तत्वों को बाहर निकालना है। जब ये हानिकारक तत्व शरीर के अंदर बढ़ जाते हैं तो वे बेचैनी पैदा करते हैं जिससे रात को नींद नहीं आ पाती है। रात के समय अत्यधिक थकान और कमज़ोरी महसूस होना भी इसका संकेत है।

5. सांस लेने में दिक्कत और दर्द 

किडनी फेल होने पर कई बार दर्द महसूस होता है जो अक्सर रात के समय ज़्यादा परेशान करता है। यह दर्द, शरीर में तरल पदार्थ जमा होने के कारण रात में सांस लेने में भी दिक्कत पैदा कर सकता है।

PunjabKesari

 

किडनी फेलियर का उपचार

यदि किसी व्यक्ति को ये लक्षण महसूस होते हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए। इसमें आमतौर पर ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और MRI जैसी जांचें शामिल होती हैं। शुरुआती चरण में इसका इलाज दवाओं के माध्यम से किया जा सकता है। गंभीर स्थिति में मरीज़ को किडनी डायलिसिस (Kidney Dialysis) या अंततः किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) करवाना पड़ सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!