मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने 72 फ्लैट गरीबों को मिले, CM योगी ने सौंपी चाबी...बोले- ‘माफियाओं का यही होगा अंजाम’

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 05:24 PM

72 flats built on mukhtar ansari s land were handed over to the poor cm yogi

लखनऊ के वीआईपी इलाके में मंगलवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए गए 72 फ्लैटों का शुभारंभ किया और गरीब परिवारों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपीं। इन...

Lucknow News: लखनऊ के वीआईपी इलाके में मंगलवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए गए 72 फ्लैटों का शुभारंभ किया और गरीब परिवारों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपीं। इन फ्लैटों का निर्माण सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के तहत किया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बताया कि जहां इस इलाके में एक फ्लैट की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये है, वहीं आवंटियों को ये फ्लैट मात्र ₹10.70 लाख में दिए गए हैं।

माफिया पर कड़ी चेतावनी
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे सिर्फ एक आवासीय योजना नहीं, बल्कि माफियाओं के लिए सख्त संदेश बताया। उन्होंने कहा, “जो कोई गरीब या सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा, उसका यही हाल होगा। पहले यूपी में माफिया संविधान की धज्जियां उड़ाते थे, लेकिन अब कानून का राज है। माफिया अब उसी भाषा में समझे जाते हैं, जो वे खुद समझते हैं।” सीएम ने कहा कि जो लोग माफियाओं का समर्थन करते हैं या उनके ‘कब्रिस्तान तक फातिहा पढ़ने जाते हैं’, वे खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं।

लॉटरी से चयन, मुख्यमंत्री ने खुद सौंपी चाबियां
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को इन फ्लैटों की लॉटरी निकाली गई थी। बुधवार को सीएम योगी ने स्वयं चयनित लाभार्थियों को चाबियां दीं। मुख्यमंत्री ने इसे गरीबों के सम्मान और सुरक्षा की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता बताया।

कुकरैल किनारे की भूमि पर अब ‘उपवन’
सीएम ने बताया कि कुकरैल नदी के किनारे की जमीन पर पहले बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का कब्जा था, जिसे हटाकर अब वहां उपवन (पार्क) तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, “यह नया यूपी है — यहां कानून का राज चलेगा, माफिया का नहीं।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!