महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, ये टोल प्लाजा हुआ फ्री

Edited By Updated: 15 Feb, 2025 04:35 PM

a flood devotees headed towards maha kumbh dm kokhraaj toll free

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कौशांबी जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-2 पर वाहनों की भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन रही है। शुक्रवार की रात से ही हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, लेकिन धीरे-धीरे...

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कौशांबी जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-2 पर वाहनों की भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन रही है। शुक्रवार की रात से ही हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, लेकिन धीरे-धीरे वाहन महाकुंभ की ओर बढ़ रहे हैं।

कोखराज टोल प्लाजा को किया फ्री
इस भारी भीड़ और जाम की समस्या को हल करने के लिए कौशांबी के डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी ने सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कदम उठाए। डीएम हुल्गी ने कोखराज टोल प्लाजा को अगले आदेश तक निशुल्क कर दिया ताकि वाहनों की गति में कोई रुकावट न आए और जाम की स्थिति से बचा जा सके।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ते में विशेष व्यवस्था की गई है। कोखराज बाईपास से श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज के फाफामऊ बेला कछार पार्किंग की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। इसके अलावा, कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सकाढा में एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा उन श्रद्धालुओं के लिए है जो यात्रा के दौरान आराम करना चाहते हैं।

डीएम ने दी जानकारी
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कहा, "प्रयागराज जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कोखराज टोल को निशुल्क कर दिया गया है, ताकि ट्रैफिक निर्बाध रूप से चलता रहे। हमने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक से बात कर यह सुनिश्चित किया कि इस टोल पर सभी प्रकार के शुल्क माफ कर दिए जाएं।" कौशांबी प्रशासन ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर पूरी तरह सतर्क है। डीएम और एसपी लगातार इस पर निगरानी रख रहे हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!