Edited By Mansa Devi,Updated: 18 Oct, 2025 01:04 PM

इंदौर शहर के जूनी पुलिस थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक भीषण अग्निकांड (Fire Incident) से हड़कंप मच गया। कबाड़ का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के तीन मंजिला घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें धुएं से दम घुटने से 11 वर्षीय रहमान नाम के...
नेशनल डेस्क: इंदौर शहर के जूनी पुलिस थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक भीषण अग्निकांड (Fire Incident) से हड़कंप मच गया। कबाड़ का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के तीन मंजिला घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें धुएं से दम घुटने से 11 वर्षीय रहमान नाम के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में उसी परिवार के पांच अन्य सदस्य बुरी तरह बीमार हो गए हैं।
कबाड़ के कारण तेजी से फैली आग
जूनी थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि आग देर रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर लगी।
➤ आग का कारण: शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है, जो घर के आगे के हिस्से में रखे कबाड़ में हुआ।
➤ तेजी से फैला धुआं: घर में फोम और स्पंज जैसे ज्वलनशील कबाड़ रखे होने के कारण आग की लपटें तेजी से फैलीं और पूरे घर में जहरीला धुआं भर गया।
एक ही दरवाजा होने से फंसा परिवार
यह घर बेहद संकरा था और इसमें आने-जाने के लिए केवल एक ही दरवाजा था। आग लगने के बाद धुआं निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा, जिसके कारण घर की पहली मंजिल पर मौजूद एक परिवार के छह सदस्यों की तबीयत दम घुटने से बिगड़ गई।
➤ मौत और घायल: दमकल कर्मियों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी छह लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
रहमान (11) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार के पांच अन्य सदस्य दम घुटने से बीमार हो गए। इनमें पति-पत्नी, उनकी दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं।
➤ गंभीर हालत: थाना प्रभारी ने बताया कि बीमार लोगों में से चार को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। गनीमत यह रही कि इन लोगों में जलने के कोई निशान नहीं थे।
पेड़ पर चढ़कर बचाई गई दूसरी मंजिल के लोगों की जान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव दल ने तत्परता दिखाते हुए घर की दूसरी मंजिल पर रहने वाले एक अन्य परिवार के चार सदस्यों को पेड़ पर चढ़कर सुरक्षित बाहर निकाला।