अब WhatsApp पर भी मिलेगा आपका आधार कार्ड, जानिए कैसे करें मिनटों में डाउनलोड?

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 08:52 AM

aadhar card whatsapp digital document mygov helpdesk government chatbot dig

आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे बैंक में खाता खोलना हो, सिम कार्ड खरीदना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो - आधार कार्ड हर जगह जरूरी है। लेकिन कई बार अचानक जब इसकी जरूरत पड़ती है, तो...

नेशनल डेस्क: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे बैंक में खाता खोलना हो, सिम कार्ड खरीदना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो - आधार कार्ड हर जगह जरूरी है। लेकिन कई बार अचानक जब इसकी जरूरत पड़ती है, तो हम हार्ड कॉपी या डिजिटल वर्जन के लिए परेशान हो जाते हैं।

अब इस चिंता से आपको छुटकारा मिलने वाला है, क्योंकि सरकार ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है जिससे आप WhatsApp के जरिए सीधे अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जी हां, न वेबसाइट खोलने की झंझट, न लॉगिन की प्रक्रिया - सिर्फ एक चैट पर कुछ स्टेप्स और आपका आधार कार्ड आपकी जेब में।

 MyGov Helpdesk से मिलेगा डिजिटल आधार
इस सुविधा को शुरू किया है MyGov Helpdesk ने, जो WhatsApp पर एक सरकारी चैटबॉट है। यह चैटबॉट DigiLocker से लिंक है, जहां आपके सरकारी डॉक्युमेंट्स सुरक्षित तरीके से स्टोर रहते हैं। इसी माध्यम से अब आप आधार कार्ड भी सुरक्षित और आसान तरीके से हासिल कर सकते हैं। सरकार का कहना है कि इस सेवा में किसी तरह का सिक्योरिटी रिस्क नहीं है। यूजर की पहचान और डेटा पूरी तरह गोपनीय और संरक्षित रहेगा।

कैसे पाएं WhatsApp पर आधार कार्ड?
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और कुछ ही मिनटों में अपना आधार डाउनलोड करें:
सबसे पहले अपने मोबाइल में यह नंबर सेव करें:
+91 9013151515 (MyGov Helpdesk)
WhatsApp खोलें और इस नंबर पर एक मैसेज भेजें:
 “Hi” या “Namaste”
चैटबॉट आपको कई सरकारी सेवाओं की लिस्ट देगा।
यहां से “Download Digital Aadhaar” का विकल्प चुनें।
इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे चैट में दर्ज करें।
OTP वेरिफिकेशन होते ही आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में WhatsApp चैट पर भेज दिया जाएगा।

एक बार डाउनलोड, बार-बार इस्तेमाल
एक बार जब आधार डाउनलोड हो जाए, तो आप:
इसे कभी भी WhatsApp से दोबारा निकाल सकते हैं
जरूरत पर किसी को फॉरवर्ड कर सकते हैं
प्रिंट निकाल सकते हैं

बिना बार-बार UIDAI वेबसाइट पर लॉगिन किए इस्तेमाल कर सकते हैं
इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें अक्सर अपने आधार की कॉपी की जरूरत पड़ती है लेकिन हर बार दस्तावेज ढूंढना और वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया दोहराना मुश्किल होता है।

क्यों है ये सेवा खास?
पूरी तरह सुरक्षित (DigiLocker आधारित)
आसान और तेज़ प्रक्रिया
सरकारी मान्यता प्राप्त
कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं
कहीं से भी, कभी भी एक्सेस

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!