ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार की धरती से पीएम मोदी ने दुहराया संकल्प, कहा- प्राण जाए पर वचन न जाए

Edited By Updated: 30 May, 2025 12:32 PM

after operation sindoor pm modi reiterated his resolve

बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काराकाट में जनसभा को संबोधित किया। भाषण में उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की सख्त नीति को दोहराते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' का ज़िक्र किया और कहा कि उन्होंने जो वादा किया था

नेशनल डेस्क: बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काराकाट में जनसभा को संबोधित किया। भाषण में उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की सख्त नीति को दोहराते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' का ज़िक्र किया और कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, उसे निभा दिया है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद के आकाओं को भारत ने मिट्टी में मिला दिया है और ये केवल शुरुआत है। उन्होंने पाकिस्तान में बैठे उन साजिशकर्ताओं को चेताया, जिन्होंने भारतीय बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। साथ ही यह भी कहा कि देश के दुश्मनों से लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है। पीएम मोदी ने बताया कि कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिक मारे गए थे। उस घटना के एक दिन बाद वे बिहार आए थे और उन्होंने वादा किया था कि आतंकवादियों को उनके गुनाहों की सजा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को याद दिलाया, "बिहार की धरती पर मैंने आंख में आंख डालकर वादा किया था कि जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर छीना है, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। आज जब मैं बिहार लौटा हूं, तो यह कहने आया हूं कि मैंने अपना वचन निभाया है। हमारी सेना ने उन आतंकी ठिकानों को खंडहर में बदल दिया है।"

ऑपरेशन सिंदूर में दिखा भारत का पराक्रम

पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की चर्चा करते हुए बीएसएफ के शौर्य को सलाम किया। उन्होंने कहा, "दुनिया ने देखा कि कैसे भारत ने दुश्मन के घर में घुसकर मारा। हमारी बीएसएफ ने जो अद्वितीय पराक्रम दिखाया है, वह भारत की ताकत का प्रतीक है।" उन्होंने ये भी कहा कि जो ताकत दुनिया ने देखी, वह तो केवल हमारे तरकश का एक तीर था। भारत के पास आतंक का खात्मा करने के लिए और भी ज्यादा सामर्थ्य है।

नया भारत, नया तेवर

पीएम मोदी ने कहा, "ये नया भारत है। ये भारत अब किसी भी हमले को चुपचाप सहने वाला नहीं है। अगर आतंक का फन दोबारा उठा तो उसे बिल से खींचकर कुचला जाएगा।" उन्होंने कहा कि आज का भारत आतंकवाद से लड़ने में संकोच नहीं करता। देश के दुश्मन चाहे सीमा पार हों या देश के भीतर, सरकार उन्हें बख्शने वाली नहीं। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बिहार की वीर भूमि की सराहना करते हुए कहा, "बिहार वीर कुंवर सिंह जी की धरती है। यहां के नौजवान अपनी जवानी देश के लिए समर्पित करते हैं। मैं इस धरती को और इसके शहीदों को नमन करता हूं।" उन्होंने कहा कि बिहार के लोग देश की सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए हमेशा आगे रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण में नक्सलवाद की समस्या पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सासाराम, कैमूर और आसपास के इलाके कभी नक्सली हिंसा के लिए बदनाम थे लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। "हमने माओवादियों को उनके किए की सजा दी। शांति स्थापित की। जब शांति होती है तभी विकास होता है और बिहार की धरती अब विकास की राह पर है," पीएम मोदी ने कहा। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट है – जो भी देश की शांति और सुरक्षा में बाधा बनेगा, उसका सफाया किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमारी लड़ाई केवल सीमा पार बैठे दुश्मनों से नहीं बल्कि देश के भीतर बैठे देशद्रोहियों से भी है।"

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!