MiG-21 Retirement: छह दशक बाद चंडीगढ़ से MiG-21 भरेगा अंतिम उड़ान, स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा बनेंगी अंतिम उड़ान का हिस्सा

Edited By Updated: 25 Sep, 2025 05:57 PM

after six decades mig 21 will take its last flight from chandigarh

भारतीय वायुसेना का सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाला फाइटर प्लेन Mig-21, 26 सितंबर को आधिकारिक रूप से रिटायर हो जाएगा। चंडीगढ़ एयरबेस पर आयोजित विशेष समारोह में इसे अंतिम विदाई दी जाएगी। इस मौके पर मिग-21 विमानों का फ्लाईपास्ट होगा, जिसमें बादल और...

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना का सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाला फाइटर प्लेन Mig-21, 26 सितंबर को आधिकारिक रूप से रिटायर हो जाएगा। चंडीगढ़ एयरबेस पर आयोजित विशेष समारोह में इसे अंतिम विदाई दी जाएगी। इस मौके पर मिग-21 विमानों का फ्लाईपास्ट होगा, जिसमें बादल और पैंथर फॉर्मेशन के साथ आसमान में आखिरी उड़ान भरी जाएगी।

कार्यक्रम की खासियत यह होगी कि एयर फोर्स चीफ एयर मार्शल एपी सिंह स्वयं 'बादल 3' नाम से स्क्वाड्रन की अंतिम उड़ान का हिस्सा बनेंगे। वहीं इस ऐतिहासिक क्षण की गवाह  बनेगी महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा। जानते हैं कि कौन हैं प्रिया शर्मा-

ये भी पढ़ें- 1000 रुपये की शर्ट खरीदने पर लगेगा, 35 रुपए का टैक्स! पीएम मोदी ने सिखाया GST फॉर्मूला

कौन हैं स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा

राजस्थान के झुंझुनू जिले की रहने वाली प्रिया शर्मा भारतीय वायुसेना की 7वीं महिला फाइटर पायलट हैं। उन्होंने एयर फोर्स एकेडमी, डुंडीगल से ग्रेजुएशन किया था और तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से सर्टिफिकेट प्राप्त किया। 2018 बैच की एकमात्र महिला फाइटर पायलट रही प्रिया ने अपनी प्रारंभिक ट्रेनिंग हैदराबाद के हाकिमपेट एयरफोर्स स्टेशन और उन्नत ट्रेनिंग कर्नाटक के बीदर स्टेशन से पूरी की। बचपन से ही जगुआर और हॉक विमानों को उड़ते देख उन्हें फाइटर पायलट बनने की प्रेरणा मिली। उनके पिता ने भी उन्हें वायुसेना में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

ये भी पढ़ें- Heavy Rain Alert :आने वाले 7 दिनों में होगी आफत की बारिश, IMD ने इन राज्यों में जताई भारी बारिश की संभावना

 

अंतिम विदाई का आयोजन

विदाई समारोह में 23 स्क्वाड्रन के छह जेट विमानों को वॉटर कैनन सलामी दी जाएगी। प्रिया शर्मा और अन्य पायलटों की मौजूदगी इस ऐतिहासिक क्षण को और खास बनाएगी।

मिग-21 की विरासत

मिग-21 ने भारतीय वायुसेना में छह दशक से अधिक समय तक सेवा दी और कई युद्धों व अभियानों में अहम भूमिका निभाई। इसके रिटायर होने के साथ ही भारतीय वायुसेना का एक गौरवशाली अध्याय समाप्त होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!