Edited By Parveen Kumar,Updated: 29 Apr, 2025 10:13 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत के बीच मंगलवार को PM आवास पर अहम मुलाकात हुई। हालांकि इस मुलाकात का आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी हो सकती है।
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत के बीच मंगलवार को PM आवास पर अहम मुलाकात हुई। हालांकि इस मुलाकात का आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी हो सकती है।
इससे पहले मंगलवार को PM मोदी ने एक हाईलेवल सुरक्षा बैठक की थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल थे। इस बैठक में पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है और समय, टारगेट खुद तय करने का आदेश दे दिया है।
बैठक में पीएम मोदी ने लिए फैसले
- सेना को ऑपरेशन के लिए पूरी छूट दी गई है।
- सेना तय करेगी कि कब, कहां और कैसे जवाब देना है।
- हम आतंकवाद को करारा जवाब देंगे, यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है।