Alert! आपके PAN कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? 1 मिनट में तुरंत ऐसे करें चेक

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 12:39 PM

alert is your pan card being misused check it instantly in just 1 minute

आज के डिजिटल युग में पैन कार्ड सिर्फ टैक्स या बैंकिंग जरूरतों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पहचान और वित्तीय सुरक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। लोन, क्रेडिट कार्ड और निवेश जैसे हर लेन-देन में इसकी आवश्यकता होती है। ऐसे में यह जानना जरूरी...

नेशनल डेस्क : आज के डिजिटल दौर में पैन कार्ड अब सिर्फ टैक्स भरने या बैंक खाता खोलने का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह आपकी पहचान और वित्तीय लेन-देन से जुड़ा अहम दस्तावेज बन चुका है। लोन, क्रेडिट कार्ड या किसी भी निवेश प्रक्रिया में इसकी जरूरत अनिवार्य हो गई है। लेकिन क्या आपने कभी यह जांचा है कि आपका PAN कार्ड किन जगहों पर इस्तेमाल हो रहा है या कहीं इसका गलत उपयोग तो नहीं किया जा रहा?

क्यों जरूरी है PAN कार्ड की हिस्ट्री चेक करना?

अक्सर लोग अपने पैन कार्ड की जानकारी फॉर्म भरते समय, बैंक या ऑनलाइन वेरिफिकेशन के दौरान साझा कर देते हैं। अगर यह जानकारी किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए, तो आपके नाम पर फर्जी लोन, क्रेडिट कार्ड जारी करवाना या गैरकानूनी लेन-देन करना संभव हो सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने PAN कार्ड से जुड़े सभी लेन-देन की जानकारी जांचते रहें।

यह भी पढ़ें - सरकार करेगी मदद... अगर आपके पास गांव में जमीन है तो शुरू करें ये आसान बिजनेस

घर बैठे जानें कहां हुआ आपके PAN कार्ड का इस्तेमाल

इसके लिए आपको किसी एजेंट या बैंक के पास जाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ कुछ क्लिक में आप इंटरनेट पर यह जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी क्रेडिट ब्यूरो (Credit Bureau) की वेबसाइट पर जाना होगा, जैसे —

  • CIBIL
  • Experian
  • Equifax

ये संस्थाएं आपके सभी वित्तीय रिकॉर्ड्स और क्रेडिट हिस्ट्री को ट्रैक करती हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन चेक

  1. किसी भी क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट (जैसे CIBIL) पर जाएं।
  2. 'Get Free Credit Score' या 'Check Credit Report' का विकल्प चुनें।
  3. अपना नाम, जन्मतिथि, पता और PAN कार्ड नंबर दर्ज करें।
  4. कुछ वेबसाइट्स रिपोर्ट के लिए छोटा शुल्क लेती हैं, जबकि कुछ फ्री ट्रायल भी देती हैं।
  5. रिपोर्ट तैयार होते ही आपको पता चल जाएगा कि आपके नाम पर कौन-कौन से लोन, क्रेडिट कार्ड या खाते सक्रिय हैं।

रिपोर्ट में क्या-क्या जानकारी मिलती है?

क्रेडिट रिपोर्ट में आपके नाम पर दर्ज हर वित्तीय गतिविधि का ब्यौरा होता है —

  • कब और कहां से लोन या क्रेडिट कार्ड लिया गया
  • कितनी रकम जारी हुई
  • कितना भुगतान बाकी है
  • किस बैंक या संस्था से यह जारी हुआ

अगर इसमें कोई ऐसा लोन या कार्ड दिखे जिसे आपने कभी नहीं लिया, तो इसका मतलब है कि आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है।

गलत इस्तेमाल की स्थिति में क्या करें?

अगर रिपोर्ट में कोई संदिग्ध एंट्री दिखाई दे, तो तुरंत कार्रवाई करें —

  • संबंधित बैंक या फाइनेंशियल संस्था से संपर्क करें और लिखित शिकायत दें।
  • जरूरत पड़ने पर पुलिस या साइबर क्राइम विभाग में FIR दर्ज कराएं।
  • इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित करें ताकि भविष्य में किसी टैक्स विवाद से बचा जा सके।

क्यों है यह कदम जरूरी?

PAN कार्ड अब आपकी Financial Identity बन चुका है। अगर इसका गलत इस्तेमाल हुआ, तो आपकी क्रेडिट रेटिंग (CIBIL Score) खराब हो सकती है, या आप कानूनी मुश्किलों में भी फंस सकते हैं। इसलिए अपने पैन कार्ड की गतिविधियों पर नजर रखना उतना ही जरूरी है, जितना अपने बैंक अकाउंट पर।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!