मंगलवार को इस राज्य में छुट्टी का ऐलान, सभी स्कूल-कॉलेज, दफ्तर रहेंगे बंद

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 11:01 PM

all schools colleges and offices will remain closed on november 25

दिल्ली सरकार ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के सम्मान में 25 नवंबर 2025 को राजधानी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए गुरु साहिब के प्रति...

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के सम्मान में 25 नवंबर 2025 को राजधानी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए गुरु साहिब के प्रति गहरा सम्मान प्रकट किया। इस फैसले के बाद दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और सरकारी संस्थान 25 नवंबर को बंद रहेंगे। शहीदी दिवस को भव्य स्वरूप देने के लिए 23, 24 और 25 नवंबर को लाल किला परिसर में विशाल ‘गुरमत समागम’ आयोजित किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लंगर भी लगाया जाएगा।

क्यों मनाया जाता है यह दिन?

गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने धर्म, मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इसी कारण उन्हें “हिंद दी चादर” यानी भारत की ढाल के नाम से सम्मानित किया जाता है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि गुरु साहिब का साहस, करुणा और आज़ादी का संदेश नई पीढ़ी को सदैव मार्गदर्शन देता रहेगा।

सार्वजनिक अवकाश का उद्देश्य

सरकार का कहना है कि अवकाश घोषित करना केवल परंपरा का पालन नहीं बल्कि गुरु साहिब की शिक्षाओं, बलिदान और संदेश को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण कदम है। इसी के मद्देनज़र दिल्ली की जनता को इस दिन कार्यक्रमों में शामिल होने और गुरु साहिब के सिद्धांतों को समझने का अवसर मिलेगा।

तैयारियों का लिया गया जायजा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 20 नवंबर को लाल किला इलाके का दौरा किया और तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई और इमरजेंसी सेवाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ सभी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए।

दिल्ली में 25 नवंबर को होने वाला यह भव्य आयोजन न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, बल्कि राजधानी के लिए भी एक बड़े सांस्कृतिक और आध्यात्मिक माहौल का साक्षी बनने का अवसर प्रदान करेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!