WhatsApp में आ रहा गजब का म्यूजिक स्टेटस अपडेट फीचर, अब खुशी से झूम उठेंगे यूजर्स

Edited By Updated: 21 Jan, 2025 12:41 PM

amazing music status feature is coming in whatsapp

WhatsApp जोकि Meta के स्वामित्व वाला एक लोकप्रिय मैसेजिंग एप है अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर पेश करने की योजना बना रहा है। इस नए फीचर के जरिए उपयोगकर्ता अब अपने स्टेटस अपडेट्स में म्यूजिक जोड़ सकेंगे।

नेशनल डेस्क। WhatsApp जोकि Meta के स्वामित्व वाला एक लोकप्रिय मैसेजिंग एप है अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर पेश करने की योजना बना रहा है। इस नए फीचर के जरिए उपयोगकर्ता अब अपने स्टेटस अपडेट्स में म्यूजिक जोड़ सकेंगे।

PunjabKesari

 

बीटा टेस्टिंग में है म्यूजिक स्टेटस फीचर

यह फीचर फिलहाल Android और iOS दोनों वर्जन के लिए चुनिंदा बीटा उपयोगकर्ताओं के साथ टेस्टिंग के चरण में है। फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार यह सुविधा Android उपयोगकर्ताओं के लिए बीटा अपडेट 2.25.2.5 और iOS उपयोगकर्ताओं के लिए बीटा 25.1.10.73 के साथ उपलब्ध हो रही है।

PunjabKesari

 

 

कैसे काम करेगा यह फीचर?

जब यह फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा तो वे अपने स्टेटस अपडेट में एक नया म्यूजिक बटन देख सकेंगे। इस बटन के जरिए वे गाने या कलाकारों को सर्च कर सकते हैं और अपनी पसंद का गाना चुन सकते हैं। गाना चुनने के बाद वे यह तय कर सकते हैं कि गाने का कौन सा हिस्सा वे अपने स्टेटस में डालना चाहते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Zomato Q3 Results: जोमैटो को तगड़ा झटका, 57% घटा मुनाफा

 

अगर स्टेटस एक फोटो है तो म्यूजिक क्लिप की अवधि अधिकतम 15 सेकंड होगी। वहीं वीडियो स्टेटस में म्यूजिक की अवधि वीडियो की लंबाई के हिसाब से निर्धारित की जाएगी।

यह फीचर WhatsApp के उपयोगकर्ताओं को अपने स्टेटस अपडेट्स को और भी दिलचस्प और व्यक्तिगत बनाने का एक नया तरीका प्रदान करेगा। Meta का ही एक अन्य एप Instagram पहले से ही अपने उपयोगकर्ताओं को स्टोरीज में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा देता है और अब WhatsApp भी इस फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने जा रहा है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!