Edited By Radhika,Updated: 05 Jun, 2024 05:39 PM

आगरा में अजीब लव स्टोरी सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के घर पर चोरी कर डाली। उसने अपनी प्रेमिका के घर चोरी इसलिए की क्योंकि उसने पैसे देने से मना किया था। पुलिस ने प्रेमी द्वारा प्रेमिका के घर में कथित तौर पर चोरी करने का मामला...
नेशनल डेस्क: आगरा में अजीब लव स्टोरी सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के घर पर चोरी कर डाली। उसने अपनी प्रेमिका के घर चोरी इसलिए की क्योंकि उसने पैसे देने से मना किया था। पुलिस ने प्रेमी द्वारा प्रेमिका के घर में कथित तौर पर चोरी करने का मामला दर्ज किया।
युवती द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती बल्केश्वर के रहने वाले शिवम अग्रवाल से थी। उसका परिवार शादी समारोह में गया था। इस दौरान उसके प्रेमी को मिलने की बात कही। लेकिन युवती के मना करने पर वह घर पर आ धमका। वहीं शिवम ने उसे अपनी पैसों की तंगी बताकर पैसों की डिमांड की। हालांकि युवती ने मना कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे बाद युवक ने अपने साथ लाई कोल्डड्रिंक उसे पीने को दी और युवती के बेहोश होने पर वह अलमारी से गहने लेकर फरार हो गया।
चोरी का पता चलने पर युवती ने अपने गहने वापस मांगे तो उसने सोने के हार वापस कर दिया, पर अन्य गहने देने से इंकार कर दिया। इस संबंध में पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।