अमित शाह बोले- 2027 तक भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 05:58 PM

amit shah said india will become the world s third largest economy by 2027

उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश भर से आए निवेशकों और उद्यमियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जमकर सराहना की।

नेशनल डेस्क : उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश भर से आए निवेशकों और उद्यमियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जमकर सराहना की और साथ ही 1271 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। अपने संबोधन में शाह ने आत्मविश्वास के साथ कहा, "जब आप घर जाएं तो अपनी डायरी में लिख लें कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।"

PunjabKesari

उत्तराखंड: आर्थिक विकास का नया केंद्र

अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तराखंड न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि अब यह आर्थिक विकास का भी नया केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार विशेष रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम की सराहना की। शाह ने कहा, "एक पहाड़ी राज्य में निवेश लाना, मैदानों से कहीं ज्यादा कठिन है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम ने 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में किए गए 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से अब तक 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतार दिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।" यह दर्शाता है कि राज्य सरकार निवेश को आकर्षित करने और उसे वास्तविकता में बदलने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।

मोदी सरकार की आर्थिक उपलब्धियां और 2027 का लक्ष्य

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले 10 सालों की आर्थिक उपलब्धियों का भी विस्तार से जिक्र किया. उन्होंने बताया, "जब अटल जी की सरकार गई थी तब भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन आज पीएम मोदी की दूरदृष्टि के चलते भारत चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है।" उन्होंने आगे कहा, "और मैं दावे के साथ कहता हूं कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।" यह बयान भारत की आर्थिक प्रगति को लेकर सरकार के दृढ़ संकल्प और लक्ष्य को दर्शाता है। शाह ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है, जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की 'गरीब कल्याण की नीति' का प्रत्यक्ष प्रमाण बताया।

PunjabKesari

उत्तराखंड से मिलती है नई ऊर्जा

अमित शाह ने कहा कि भारत के समग्र विकास के लिए उत्तराखंड का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "जब भी मैं उत्तराखंड आता हूं, एक नई ऊर्जा लेकर लौटता हूं।" उन्होंने इस राज्य को धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से समृद्ध बताते हुए कहा कि अब यह निवेश और आर्थिक विकास का भी एक महत्वपूर्ण गढ़ बन रहा है।

इस उत्सव में देशभर से उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियों और निवेशकों ने भाग लिया और राज्य में निवेश के प्रति अपनी उत्सुकता दिखाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस अवसर पर निवेशकों को संबोधित किया। उन्होंने राज्य में मौजूद बेहतर औद्योगिक माहौल और निवेश-अनुकूल नीतियों की विस्तृत जानकारी दी. धामी ने निवेशकों को विश्वास दिलाया कि सरकार उद्योगों को हरसंभव समर्थन दे रही है, ताकि उत्तराखंड को वास्तव में निवेश का हब बनाया जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!