Edited By Shubham Anand,Updated: 26 Jun, 2025 01:50 PM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज अब आपके फोन पर नहीं सुनाई देगी। खबर है कि सरकार ने फैसला लिया है कि साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे से लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए गए कॉलर ट्यून को हटाया जाएगा।
National Desk : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज अब आपके फोन पर नहीं सुनाई देगी। खबर है कि सरकार ने फैसला लिया है कि साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे से लोगों को जागरूक करने के लिए लगाए गए कॉलर ट्यून को हटाया जाएगा। यह कॉलर ट्यून 26 जून यानी आज से बंद कर दी जाएगी।
यह कॉलर ट्यून सरकार के जागरूकता अभियान का हिस्सा थी, जिसमें जब भी कोई फोन करता था, अमिताभ बच्चन की आवाज में एक पहले से रिकॉर्ड किया गया संदेश सुनाई देता था। इस संदेश का मकसद लोगों को साइबर अपराधों के प्रति सचेत करना था। NDTV ने अपने स्रोतों के हवाले से बताया है कि यह कैंपेन अब समाप्त हो रहा है और कॉलर ट्यून आज से हटा दी जाएगी।
ट्रोलिंग का भी करना पड़ा सामना
अमिताभ बच्चन को एक समय कॉलर ट्यून को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। कई लोगों ने उन्हें यह ट्यून हटाने की सलाह भी दी थी। हाल ही में एक यूज़र ने उनसे कहा कि वो फोन पर बोलना बंद कर दें। इस पर अमिताभ ने भी बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा, "सरकार से कहो भाई, उन्होंने कहा था तो हमने किया।"

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के सवालों का जवाब भी देते हैं। अक्सर उन्हें अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए देखा गया है। ऐसे में एक यूज़र ने उनसे सवाल किया कि वो अपनी घर की महिलाओं जैसे ऐश्वर्या राय, जया बच्चन और श्वेता की तारीफ सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं करते।
इस पर अमिताभ ने बहुत सधा हुआ जवाब दिया। उन्होंने कहा, "हां, मैं उनकी तारीफ करता हूं, लेकिन अपने दिल में। पब्लिक में नहीं करता… लेडीज के लिए रिस्पेक्ट।'