GST Rate Cut: मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी घटाई अपने सामान की कीमत, जानें किस पर कितनी होगी बचत

Edited By Updated: 20 Sep, 2025 07:42 PM

amul reduces prices on 700 products after gst cut 2025

अमूल ने 700 से अधिक उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होगी। घी, मक्खन, पनीर, आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स सहित कई उत्पादों के दाम घटाए गए हैं। यह कदम जीएसटी दरों में कमी के लाभ को ग्राहकों तक पहुंचाने के...

नेशनल डेस्क : अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने शनिवार को उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की। कंपनी ने घी, मक्खन, आइसक्रीम, पनीर, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स सहित 700 से अधिक उत्पादों की खुदरा कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। यह कदम जीएसटी दरों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए उठाया गया है। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी।

किन उत्पादों पर कितनी होगी बचत?
GCMMF ने अपने बयान में कहा, "हमने 700 से अधिक उत्पाद पैकों की कीमतों में संशोधन किया है, ताकि जीएसटी कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके।" इस कटौती का असर मक्खन, घी, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी रेंज, फ्रोजन डेयरी और आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट-आधारित पेय जैसे उत्पादों पर दिखेगा।

मक्खन (100 ग्राम): MRP 62 रुपये से घटकर 58 रुपये।

घी (1 लीटर): कीमत 40 रुपये कम होकर 610 रुपये।

प्रोसेस्ड चीज़ ब्लॉक (1 किलो): MRP 30 रुपये घटकर 545 रुपये।

फ्रोजन पनीर (200 ग्राम): कीमत 99 रुपये से घटकर 95 रुपये।

कीमतों में कमी से बढ़ेगी खपत
GCMMF ने कहा कि कीमतों में कमी से डेयरी उत्पादों, खासकर आइसक्रीम, पनीर और मक्खन की खपत में बढ़ोतरी होगी। बयान में कहा गया, "भारत में प्रति व्यक्ति डेयरी खपत अभी भी कम है, और यह कदम खपत को बढ़ावा देगा, जिससे विकास के नए अवसर बनेंगे।" 36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली GCMMF का मानना है कि कीमतों में कमी से न केवल उपभोक्ताओं को फायदा होगा, बल्कि कंपनी के कारोबार में भी वृद्धि होगी।

मदर डेयरी के बाद अमूल की पहल
अमूल से पहले, मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी। दोनों कंपनियों के इस कदम से डेयरी उद्योग में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलेंगे। यह कदम सरकार की जीएसटी दरों में कमी के बाद डेयरी क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव का संकेत देता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!