हनीमून पर गया था कपल, होटल में लड़की को लगने लग पड़ी गर्मी, फिर हुई ऐसी घटना कि हिल गए...

Edited By Updated: 10 Sep, 2025 03:04 PM

an indian couple who went to switzerland for their honeymoon got into a scuffle

हर किसी का सपना होता है कि उसका हनीमून यादगार हो लेकिन कनाडा में रहने वाले एक भारतीय कपल के साथ स्विट्जरलैंड में कुछ ऐसा हुआ जो शायद वे ताउम्र नहीं भूल पाएंगे। एक आलीशान होटल में मामूली बात पर हुए झगड़े के बाद होटल के कर्मचारी ने इस कपल पर हमला कर...

नेशनल डेस्क। हर किसी का सपना होता है कि उसका हनीमून यादगार हो लेकिन कनाडा में रहने वाले एक भारतीय कपल के साथ स्विट्जरलैंड में कुछ ऐसा हुआ जो शायद वे ताउम्र नहीं भूल पाएंगे। एक आलीशान होटल में मामूली बात पर हुए झगड़े के बाद होटल के कर्मचारी ने इस कपल पर हमला कर दिया जिसमें महिला के 12 दांत खराब हो गए। इस घटना के बाद कपल को अपना हनीमून बीच में ही कैंसिल करना पड़ा।

क्या हुआ था उस रात?

कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के करण और उनकी पत्नी निकिता हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड गए थे। दोनों स्विट्जरलैंड के सीहोटल श्वेर्ट में रुके थे। भीषण गर्मी होने के कारण उन्होंने होटल से पंखा मांगा। उन्हें एक छोटा सा पंखा दिया गया लेकिन अगले दिन वह भी बिना बताए कमरे से हटा लिया गया।

जब निकिता और करण ने रिसेप्शन पर कॉल कर गूगल ट्रांसलेट की मदद से शिकायत की तो होटल का एक कर्मचारी उनके कमरे में आया। माफी मांगने की बजाय वह कपल से बहस करने लगा और उन्हें मूर्ख कहा।

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखीं लड़कियां इस राज्य में, 30 की उम्र के बाद करती हैं शादी, जानें कौन सा है वो राज्य?

महिला पर फेंका भारी मग

करण ने बताया कि चेकआउट के दिन निकिता नाश्ते के लिए गई थीं जहां कर्मचारी फिर से उनसे लड़ने लगा। इसी बीच एक और कर्मचारी करण के पास आया और उनके बहुत करीब आकर बात करने लगा। निकिता को लगा कि वह करण पर हमला करेगा तो उन्होंने डर के मारे वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी।

यह देखकर कर्मचारी भड़क गया और उसने कपल का फोन छीनने की कोशिश की और उन पर हमला कर दिया। करण के मुताबिक कर्मचारी ने निकिता पर एक भारी सिरेमिक मग फेंका जिससे उनका एक दांत टूट गया और 11 दांत हिलने लगे। उनकी जबड़े की हड्डी को भी नुकसान पहुंचा। जब वे पीछे के दरवाजे से भागने लगे तो उन पर फिर से हमला किया गया।

यह भी पढ़ें: सुहागरात पर दूध का ग्लास लिए बैठे दूल्हे से दुल्हन ने पूछा- 'कहीं आपको डर तो नहीं...' फिर बेबी कहते ही... 

होटल ने आरोपों को नकारा

इस पूरे मामले के बाद निकिता को अकेले ही अस्पताल जाना पड़ा और कपल को अपना पूरा हनीमून रद्द करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ होटल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। होटल के मालिक का कहना है कि कपल ने कर्मचारियों की गैरकानूनी तरीके से वीडियो रिकॉर्डिंग की और जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने ही कर्मचारियों पर हमला किया। होटल ने यह भी दावा किया कि उनके 60 साल के एक कर्मचारी को चोटें आईं जिसमें चेहरे से खून बहना और सिर में चोट शामिल थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!