दिल्ली के उपराज्यपाल ने सेवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार IAS अधिकारी एके सिंह को सौंपने को दी मंजूरी

Edited By Pardeep,Updated: 20 May, 2023 12:22 AM

approval to hand over additional charge of service department to ak singh

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने सेवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी ए. के. सिंह को सौंपने संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। इस फैसले से कुछ ही घंटों पहले मुख्यमंत्री...

नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने सेवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी ए. के. सिंह को सौंपने संबंधी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। इस फैसले से कुछ ही घंटों पहले मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की थी। 

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के 11 मई के फैसले के बाद भी सेवा सचिव आशीष मोरे के तबादले को लेकर आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी देखने को मिली है। न्यायालय ने अपने फैसले में कुछ विभागों को छोड़कर शहर की सरकार को नौकरशाहों के तबादले एवं पदस्थापन की शक्तियां दी थी। उपराज्यपाल कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उपराज्यपाल ने सेवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार एजीएमयूटी 1995 बैच के आईएएस अधिकारी ए. के. सिंह को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!