Edited By ,Updated: 14 Jan, 2015 08:07 AM

पुलिस ने एक लाख के ईनामी बदमाश एवं ईस्सरहेड़ी के चौहरे हत्याकांड में अहम भूमिका अदा करने वाले ललित उर्फ लादेन को...
बहादुरगढ़ : पुलिस ने एक लाख के ईनामी बदमाश एवं ईस्सरहेड़ी के चौहरे हत्याकांड में अहम भूमिका अदा करने वाले ललित उर्फ लादेन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लादेन को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया। एस.पी. राजेश दुग्गल ने बताया कि सी.आई.ए. को सूचना मिली थी कि लादेन बादली क्षेत्र में है। पुलिस ने बादली बाईपास पर नाका लगा रखा था उसी दौरान लादेन ने नाका तोड़ दिया इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से टकरा गई। गाड़ी टकराने के साथ ही लादेन ने पुलिस पर फायर कर दिया। लादेन की चलाई गोली पुलिस की गाड़ी में लगी जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से लादेन को घेरकर दबोच लिया।
लादेन ईस्सरहेड़ी में कुछ दिन पहले चौहरे हत्याकांड में भी आरोपी है। इसके अलावा भी लादेन पर दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। लादेन की गिरफ्तारी से पुलिस को मित्राऊ के रविन्द्र उर्फ भोलू गैंग तक पहुंचने का रास्ता भी मिल गया है क्योंकि ललित उर्फ लादेन भोलू गैंग के साथ मिलकर काम कर रहा था और उसने भोलू गैंग के साथ मिलकर मित्राऊ के नवीन खाती गैंग के 4 लोगों की हत्या की थी। जिन्हें बाद में ईस्सरहेड़ी की बणी में जलाया गया था। एस.पी. ने बताया कि लादेन ने कबूल किया है कि वह अपने साथियों के साथ मिल कर नजफगढ़ के पूर्व विधायक भरत सिंह की हत्या की साजिश भी रच रहा था और घटना को चुनाव के दौरान अंजाम देना था।