Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Dec, 2025 12:49 PM

आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क का कुत्ता हो या घर का पालतू डॉग वह कुछ चुनिंदा लोगों को देखते ही आक्रामक हो जाता है जबकि बाकी लोग उसके पास से शांति से गुजर जाते हैं। यह व्यवहार न तो संयोग है और न ही बेवजह। इसके पीछे कुत्तों की गजब की इंद्रियां, उनकी...
Dogs Barking : आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क का कुत्ता हो या घर का पालतू डॉग वह कुछ चुनिंदा लोगों को देखते ही आक्रामक हो जाता है जबकि बाकी लोग उसके पास से शांति से गुजर जाते हैं। यह व्यवहार न तो संयोग है और न ही बेवजह। इसके पीछे कुत्तों की गजब की इंद्रियां, उनकी याददाश्त और इंसानी व्यवहार को समझने की क्षमता छिपी होती है। आइए समझते हैं कि कुत्ते अजनबियों को कैसे पहचानते हैं और उनके भौंकने की असली वजह क्या होती है।
चाल-ढाल और Body Language
कुत्ते इंसानों की शारीरिक भाषा को पढ़ने में माहिर होते हैं। वे आपकी हर हरकत पर नजर रखते हैं। अगर कोई व्यक्ति कुत्तों की आंखों में सीधे देखता है (Eye Contact) या बहुत तेज कदमों से हाथ हिलाते हुए चलता है तो कुत्तों को यह चुनौती या खतरे जैसा लगता है। जो लोग कुत्तों को देखकर डर के मारे अजीब तरह से चलने लगते हैं, कुत्ते उन्हें भांप लेते हैं और उन पर ज्यादा भौंकते हैं। वहीं शांत और आत्मविश्वास से चलने वाले लोगों को वे नजरअंदाज कर देते हैं।

सूंघने की शक्ति और डर की गंध
कुत्तों की नाक इंसानों के मुकाबले हजारों गुना ज्यादा संवेदनशील होती है। जब कोई इंसान डरता है या तनाव में होता है तो उसके शरीर से खास तरह के रसायन निकलते हैं। कुत्ते इस गंध को तुरंत पहचान लेते हैं। अगर किसी व्यक्ति से शराब, तेज परफ्यूम या किसी अन्य जानवर की गंध आ रही है तो भी कुत्ता उसे अजनबी मानकर भौंकना शुरू कर देता है।

इलाका और सुरक्षा की भावना
हर कुत्ता (चाहे पालतू हो या आवारा) अपने आसपास के क्षेत्र को अपना साम्राज्य मानता है। जब कोई अनजान व्यक्ति उनकी हद या इलाके में प्रवेश करता है तो भौंकना उनके लिए एक तरह का अलार्म होता है। वे अपने परिवार या झुंड को संकेत देते हैं कि कोई बाहरी व्यक्ति अंदर आया है।
यह भी पढ़ें: IMD Warning: उत्तर भारत में कोल्ड टॉर्चर, सर्दी के सितम ने बढ़ाई आफत, जानें अपने राज्य का हाल?
पुराना अनुभव और याददाश्त
कुत्तों की याददाश्त बहुत तेज होती है खासकर उन लोगों के प्रति जिन्होंने उन्हें कभी नुकसान पहुंचाया हो। अगर अतीत में किसी खास कद-काठी, कपड़ों या चाल वाले व्यक्ति ने उसे मारा या डराया है तो कुत्ता उस जैसे दिखने वाले हर इंसान से सतर्क हो जाता है। जिन कुत्तों के साथ बचपन में बुरा व्यवहार हुआ होता है वे डर के कारण ज्यादा भौंकते हैं ताकि सामने वाला उनके करीब न आए।

क्या करें जब कुत्ता भौंकने लगे?
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कुत्ता आप पर भौंक रहा है तो:
-
भागें नहीं: भागने से उनकी 'पकड़ने की प्रवृत्ति' (Prey Drive) जाग जाती है।
-
आंखें न मिलाएं: सीधे आंखों में न देखें बल्कि तिरछी नजर रखें।
-
हाथ नीचे रखें: हाथ ऊपर उठाने या हिलाने से उन्हें लगता है कि आप उन पर हमला करने वाले हैं।