Edited By Mansa Devi,Updated: 11 Sep, 2025 11:16 AM

आज के दौर में जब सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है, तो दवाइयां भी घर बैठे आसानी से मिल जाती हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए वरदान साबित हुई है जिन्हें बार-बार मेडिकल स्टोर पर जाने में परेशानी होती है। लेकिन, ऑनलाइन दवाइयां खरीदने में जितनी सुविधा है, उतना ही...
नेशनल डेस्क: आज के दौर में जब सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है, तो दवाइयां भी घर बैठे आसानी से मिल जाती हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए वरदान साबित हुई है जिन्हें बार-बार मेडिकल स्टोर पर जाने में परेशानी होती है। लेकिन, ऑनलाइन दवाइयां खरीदने में जितनी सुविधा है, उतना ही खतरा भी है। नकली या गलत दवाइयों से आपकी सेहत और जेब दोनों को नुकसान हो सकता है।
इन बातों का रखें खास ध्यान
ऑनलाइन दवाइयों का ऑर्डर करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ताकि आप सुरक्षित रहें:
सिर्फ रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म से ही खरीदें: कई नकली वेबसाइट्स सस्ते ऑफर देकर ग्राहकों को फंसाती हैं। हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आप जिस वेबसाइट या ऐप से दवाई खरीद रहे हैं, वह सरकार द्वारा रजिस्टर्ड और प्रमाणित हो। सिर्फ विश्वसनीय ई-फार्मेसी का ही उपयोग करें।
दवाई की प्रामाणिकता जांचें: जब आपको दवाई मिले, तो उसकी पैकिंग और सील की जांच जरूर करें। पैकेज पर कंपनी का नाम, मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट देखें। अगर पैकिंग टूटी हुई है या दवाई पहले से खुली हुई लगती है, तो उसे तुरंत वापस कर दें। नकली दवाइयां आपकी सेहत के लिए बहुत खतरनाक हो सकती हैं।
डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन अनिवार्य: किसी भी दवाई को डॉक्टर की सलाह के बिना ऑनलाइन ऑर्डर न करें। एक वैध प्रिस्क्रिप्शन अपलोड करना कानूनी तौर पर भी जरूरी है। अगर कोई प्लेटफॉर्म बिना प्रिस्क्रिप्शन के आपको दवाई दे रहा है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।
सुरक्षित पेमेंट का तरीका अपनाएं: ऑनलाइन पेमेंट करते समय हमेशा सुरक्षित पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करें। अगर संभव हो तो कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनें। कभी भी अपनी बैंक डिटेल्स या ओटीपी किसी भी असुरक्षित लिंक या व्यक्ति के साथ शेयर न करें।